21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस के लिए पेड़ पर चढ़ा नौवीं का छात्र गिरा, मौत

भालूलता आश्रम सह आवासीय उच्च विद्यालय की घटना छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किरीबुरू : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को पारंपरिक रीति-रिवाज से सम्मानित करने के लिए देवदारू पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ रहा नौवीं के छात्र की जमीन पर […]

भालूलता आश्रम सह आवासीय उच्च विद्यालय की घटना

छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
किरीबुरू : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को पारंपरिक रीति-रिवाज से सम्मानित करने के लिए देवदारू पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ रहा नौवीं के छात्र की जमीन पर गिरने से मौत हो गयी. छात्र संजय उरांव भालूलता आश्रम सह आवासीय उच्च विद्यालय (ओड़िशा) में पढ़ता था. छात्र की मां जेमिनी उरांव ने विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से बेटे की मौत का आरोप लगाया है. वहीं मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. जेमिनी ने कहा कि मेरे बेटे को किसने पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ने भेजा, घटना के काफी देर बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं परिवार को विलंब से सूचना दी गयी.
विद्यालय प्रबंधन करायेगा जांच
जानकारी के अनुसार छात्र पत्ता तोड़ने के क्रम में सुबह करीब 8:30 बजे पेड़ से गिरा. उसे टेंपो से शिक्षकों ने राउरकेला अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया. यहां छात्र की स्थिति निरंतर बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे हाइटेक अस्पताल से आइजीएच रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचते ही संजय की मौत हो गयी. हाइटेक अस्पताल में विद्यालय के शिक्षक अनंत खेड़िया ने बताया कि सहयोगी शिक्षकों से सूचना मिलते ही उसे लेकर तत्काल हम अस्पताल पहुंचे. दु:खद रहा कि संजय अब हमारे बीच नहीं रहा. घटना की जांच विद्यालय प्रबंधन अपने तरफ से करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें