30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोटापहाड़ में तीन घंटे ब्लॉक ले पटरी की मरम्मत

चक्रधरपुर : हावड़ा- मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थिति चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन में तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक ब्लॉक लेकर लोटापहाड़ में प्लाजर, ब्लास्ट क्लीनिंग, ड्यूमेटिक समेत 5 मशीनों से रेल पटरी का मरम्मत कार्य किया गया. रेलवे के इस प्रयास से जहां पटरी पर […]

चक्रधरपुर : हावड़ा- मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थिति चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन में तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक ब्लॉक लेकर लोटापहाड़ में प्लाजर, ब्लास्ट क्लीनिंग, ड्यूमेटिक समेत 5 मशीनों से रेल पटरी का मरम्मत कार्य किया गया. रेलवे के इस प्रयास से जहां पटरी पर मिट्टी का क्षरण रूकेगा, वहीं पटरी पर गाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ेगी.

बुधवार को लिए गये तीन घंटे के ब्लॉक में टिटलागढ़-हावड़ा डाउन इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटा तक लोटापहाड़ के समीप फंसी रही. यह ट्रेन दोपहर 1.14 बजे की बजाय 2.40 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन आधा घंटे विलंब से चल रही थी.मालूम हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल में निरंतर रेल पटरियों की मरम्मत व नये सिरे से प्वाइंट बदलने का काम तेज गति से हो रहा है. ताकि भविष्य में गाड़ियों की रफ्तार और पटरी की क्षमता बढ़ सके.

चोरी के आरोप में दो धराये, सामान जब्त

एक घंटे देर से पहुंची एंबुलेंस, घर में हो गया प्रसव, नवजात की मौत

एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को नरसिंहपुर

से सीएचसी लाया गया

अस्पताल में चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित किया

मैंने स्वास्थ्य सचिव निधि खरे से दूरभाष पर इसकी जानकारी दी. लापरवाही का परिणाम है. मामले की उच्च स्तरीय जांच हो.

कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोड़ा

केनाल से एंबुलेंस उतारने में लग गये 25 मिनट

एंबुलेंस चालक सागर मंडल के अनुसार, सहिया ने उसे सुबह 7.48 बजे सूचना दी थी. वह सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर एंबुलेंस लेकर नरसिंहपुर स्थित केनाल पहुंच गया था. मगर केनाल के पास एप्रोच रोड खराब होने के कारण घर तक जाने के लिए नीचे एंबुलेंस उतारने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उसने सहिया को स्ट्रेचर पर जच्चा-बच्चा को लाने को कहा. सहिया ने इसमें असमर्थता जतायी. फिर वह किसी तरह केनाल से एंबुलेंस नीचे उतार कर लगभग नौ बजे सुभाष पातर के घर पहुंचा और जच्चा-बच्चा को लेकर अस्पताल आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें