21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को लुधियाना ले जानेवाले दो गिरफ्तार

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के बच्चों को तस्करी कर लुधियाना के कथित अनाथालय पेकियम मर्सी क्रॉस होम पहुंचाने का मुख्य आरोपी कोल्हान विश्वविद्यालय का छात्र निकला. पीजी प्रथम वर्ष का छात्र जुनूल लोंगा जिले के ही गुदड़ी थानांतर्गत किचिंदा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मानव तस्करी व धर्मांतरण के आरोप में जुनूल लोंगा […]

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के बच्चों को तस्करी कर लुधियाना के कथित अनाथालय पेकियम मर्सी क्रॉस होम पहुंचाने का मुख्य आरोपी कोल्हान विश्वविद्यालय का छात्र निकला. पीजी प्रथम वर्ष का छात्र जुनूल लोंगा जिले के ही गुदड़ी थानांतर्गत किचिंदा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मानव तस्करी व धर्मांतरण के आरोप में जुनूल लोंगा तथा पेकियम मर्सी क्रॉस होम के संचालक सत्येंद्र प्रसाद मोसेस को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस हेडक्वार्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी क्रांति कुमार गड़िदेसी ने मामले का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि उक्त दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
खुद भी वहीं से पढ़ा : एसपी ने बताया कि जुनूल लोंगा ने खुद भी लुधियाना के इंदरनगर पखवाल रोड पर फुलनवाल स्थित उक्त अनाथालय में रहकर दसवीं तक की पढ़ाई की है. उसने पैसे के लालच में जिले के 20 मासूमों को अलग-अलग तिथियों में लुधियाना के पेकियम मर्सी क्रॉस होम पहुंचाया था. अवैध रूप से अनाथालय चलाने की सूचना पर लुधियाना की सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई के बाद उसने सभी 20 बच्चों को लुधियाना से लाकर उनके घर पहुंचाया. इन 20 में से 15 बच्चों से पुलिस ने अब तक पूछताछ की है. इसमें यह बात सामने आयी है कि लुधियाना के होम में तीन कमरों में सभी 34 बच्चों को रखा गया था.
कार्रवाई के बाद 20 बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया
एसपी ने बताया कि लुधियाना की सीडब्ल्यूसी को जुलाई माह के आखिरी दिनों में खबर मिली थी कि अवैध रूप से संचालित उक्त अनाथालय में विभिन्न राज्यों के 42 बच्चों को रखा गया है जिनमें बिहार के आठ बच्चों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है और झारखंड 34 बच्चे हैं जिनमें दस के माता-पिता लुधियाना में ही मजदूरी करते हैं. सीडब्यूसी की कार्रवाई के बाद लुधियाना में रह रहे माता-पिता अपने बच्चों को साथ रखने लगे. 20 बच्चों को संस्थान ने जुनूल को बुलाकर 10 अगस्त को उसके हवाले कर दिया. जुनूल उन बच्चों को 13 अगस्त को लुधियाना से लेकर निकला और उन्हें उनके घर तक पहुंचा दिया. पुलिस इन 20 बच्चों के सही-सलामत घर पहुंचने की तस्दीक कर चुकी है. 16 अगस्त को लुधियाना की सीडब्ल्यूसी द्वारा झारखंड के स्पेशल ब्रांच को सूचना देने के बाद जिले की एक रेस्क्यू टीम लुधियाना गयी थी. वह टीम वहां पर बाकी बचे झारखंड के चार बच्चों को लेकर लौटी है. इनमें दो बच्चे रांची व दो खूंटी क्षेत्र के हैं.
पीजी छात्र जुनूल लोंगा व अनाथालय संचालक सत्येंद्र पकड़े गये
जुनूल किचिंदा गांव व गया के केउडी का रहने वाला है सत्येंद्र
चार और बच्चों को लेकर लौटी टीम, दो खूंटी व दो रांची के
अभिभावकों को अंधेरे में रख बच्चों का किया गया धर्मांतरण
अच्छे भविष्य और नियमित खाना देने का लालच दे बच्चों को ले जाते थे संस्था के लोग
होम की फंडिंग की होगी जांच, संचालक ने स्थानीय लोगों के सहयोग का दावा किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें