चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 एक अगस्त से शुरू हो गया है, जो 31 अगस्त 2018 तक चलेगा. इसे लेकर सोमवार को डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय में अभियान से संबंधित सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड कराया. उपायुक्त ने कहा कि स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता इसे गूगल प्ले-स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड कर स्वच्छता रेटिंग कर सकते हैं. उन्होंने आम जनता को एप डाउनलोड कर सर्वेक्षण में शिरकत करने की अपील की.
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आर रोनिटा, प्रशिक्षु आइएएस नीतीश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृति कुमारी, हेड क्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, यूनिसेफ के कंसल्टेंट बासिल टोप्पो, सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.