दलालों के चंगुल में फंसकर पंजाब पहुंच
Advertisement
लुधियाना से मुक्त जिले के 38 मासूम रांची बालगृह में रहेंगे
दलालों के चंगुल में फंसकर पंजाब पहुंच गये थे मासूम वहां एक कारखाना में बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कराया जा रहा था सीडब्ल्यूसी के आदेश पर चाइल्ड लाइन बच्चों को परिवार से मिलाएगा स्थानीय एक व्यक्ति की शिकायत पर बरामद किये गये मासूम बच्चे चाईबासा : लुधियाना के एक कारखाना में दो वर्षों से […]
गये थे मासूम
वहां एक कारखाना में बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कराया जा रहा था
सीडब्ल्यूसी के आदेश पर चाइल्ड लाइन बच्चों को परिवार से मिलाएगा
स्थानीय एक व्यक्ति की शिकायत पर बरामद किये गये मासूम बच्चे
चाईबासा : लुधियाना के एक कारखाना में दो वर्षों से बंधुवा मजदूर बने पश्चिमी सिंहभूम जिले के 38 बच्चों को वहां से लाने के बाद रांची स्थित बालगृह में रखा जायेगा. जिले के किसी बालगृह में इतने बच्चों को रखने की क्षमता नहीं है. रांची स्थित बालगृह में रखने के बाद सीडब्लूसी के आदेश पर जिले की चाइल्ड लाइन की टीम बच्चों को उनके परिवारों को सुपुर्द करेगी.
जिले के किसी गृह में 38 मासूमों को रखने की व्यवस्था नहीं
मासूमों को रांची लाने के बाद चाईबासा चाइल्ड लाइन के सदस्य जिला प्रशासन की अनुमति से उनके गृह सत्यापन का कार्य करेंगे. इसके बाद मासूमों को चाईबासा लाने की योजना है. गौर करने वाली बात यह है कि पश्चिमी सिंहभूम के किसी बालगृह में वर्तमान में 38 मासूमों को रखने की जगह नहीं है.
किशोर न्याय अधिनियम से रजिस्टर्ड नहीं है लुधियाना का बालगृह
लुधियाना के पकियाम मर्सी क्रॉस संस्था की ओर से संचालित बालगृह किशोर न्याय अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड नहीं है. नियमानुसार बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड बालगृह में रखने का प्रावधान है.
बच्चों को लाने के लिए टीम लुधियाना रवाना
फिलहाल बच्चों को लुधियाना (पंजाब) शहर के इंदिरानगर स्थित फूलनवाला में पकियाम मर्सी क्रॉस नामक संस्था की ओर से संचालित बालगृह में रखा गया है. बच्चों को लाने के लिए सोमवार को चाईबासा से आहतू थाना प्रभारी बनारसी राम, एएसआइ अवध किशोर विद्यार्थी, दो महिला सिपाही माही मुर्मू व सीता उरांव, सिपाही राजेंद्र कुमार व सेवक कुजूर लुधियाना के लिए रवाना हो गये. रांची से दोपहर साढ़े तीन बजे जम्मू-तवी एक्सप्रेस से रवाना हुई. लुधियाना पहुंचकर टीम सर्वप्रथम वहां सीडब्ल्यूसी से संपर्क साधेगी. इसके लिए टीम रांची स्थित शक्ति वाहिनी के बैद्यनाथ यादव से लगातार संपर्क में रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement