बिहार-झारखंड मंडल अध्यक्ष ने किया चाईबासा का दौरा
Advertisement
महाविद्यालयों में भी रोट्रैक्ट क्लब का गठन करें
बिहार-झारखंड मंडल अध्यक्ष ने किया चाईबासा का दौरा चाईबासा : रोट्रैक्ट क्लब अंतरराष्ट्रीय मंडल, बिहार-झारखंड के मंडलीय अध्यक्ष अनमोल सिंघल ने चाईबासा दौरे के क्रम में रोट्रैक्ट के सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि चाईबासा क्लब अपने गौरवशाली अतीत की बुनियाद पर एक बेहतरीन कल की और अग्रसर है. इस क्लब ने कई […]
चाईबासा : रोट्रैक्ट क्लब अंतरराष्ट्रीय मंडल, बिहार-झारखंड के मंडलीय अध्यक्ष अनमोल सिंघल ने चाईबासा दौरे के क्रम में रोट्रैक्ट के सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि चाईबासा क्लब अपने गौरवशाली अतीत की बुनियाद पर एक बेहतरीन कल की और अग्रसर है. इस क्लब ने कई प्रान्तीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी दिये हैं, जो आज हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं. रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा को समय-समय पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया.
क्षेत्रीय अध्यक्ष तस्नीम ने कहा कि रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा अनुभव और ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत हैं. रोट्रैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज की सचिव पूजा ने स्थानीय महाविद्यालयों में रोट्रैक्ट क्लब की स्थापना का सुझाव दिया. इससे पूर्व इस बैठक में गिरीश दोदराजका ने मंडलीय अध्यक्ष अनमोल सिंघल, अमित पोद्दार ने मंडलीय सचिव राहुल राजगढ़िया, सुमित अग्रवाल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष तस्नीम, रवि अग्रवाल ने रोट्रैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज की सचिव पूजा जी को गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया.
बैठक में रोटरी क्लब से गुरमुख सिंह खोखर, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्र, सचिव अक्षय गुप्ता, विनय दोदराजका, रवि अग्रवाल, ग्रिस दोदराजका, विनय लोधा, राजेश कुमार गोयल, अमित पोद्दार, सदाशिव खत्री, सुमित अग्रवाल, निशांत कुमार, देवल खिरवाल, अक्षय चौबे, प्रेस प्रवक्ता राजेश गोयल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement