शराब पिलाकर गैंगरेप, पीड़िता को चलती बोलेरो से धकेल दिया
Advertisement
पुलिस को घटना की जानकारी नहीं
शराब पिलाकर गैंगरेप, पीड़िता को चलती बोलेरो से धकेल दिया चाईबासा : चाईबासा की एक युवती को शराब पिलाकर तीन युवकों ने शनिवार को चक्रधरपुर में सामूहिक दुष्कर्म किया और घर छोड़ने के बहाने रात करीब आठ बजे चलती बोलेरो से धकेल दिया. युवती देर रात घायल और नशे की हालत में मुफ्फसिल थानांतर्गत संकोसाई […]
चाईबासा : चाईबासा की एक युवती को शराब पिलाकर तीन युवकों ने शनिवार को चक्रधरपुर में सामूहिक दुष्कर्म किया और घर छोड़ने के बहाने रात करीब आठ बजे चलती बोलेरो से धकेल दिया. युवती देर रात घायल और नशे की हालत में मुफ्फसिल थानांतर्गत संकोसाई क्षेत्र में पड़ी मिली. उसके पांव और गर्दन के पास चोट आयी है. स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अज्ञात आरोपियों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. रविवार को सुबह युवती की मेडिकल जांच करायी जायेगी. युवती ने अपने बयान में बताया कि वह मूलत: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और खप्परसाई में अपनी छोटी मां के साथ रहती है. शनिवार शाम खप्परसाई व जिला स्कूल के पास स्थित लांडू बस्ती के तीन युवक उसे बोलेरो में बिठाकर चक्रधरपुर ले गये थे. इस दौरान उन्होंने बोलेरो में उसे शराब पिलायी और चक्रधरपुर स्थित एक एक आवास में उसके साथ गलत काम किया.
बोलेरो में भी तीनों युवकों ने मिलकर उसके गलत काम किया. इसके बाद उसने तीनों से घर तक छोड़ देने का निवेदन किया तो वे उसे चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग पर संकोसाई के पास चलती बोलेरो से धकेल कर भाग निकले. कुछ लोगों ने यह घटनाक्रम देख लिया. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. रविवार को मेडिकल जांच होगी.
चाईबासा की युवती को चक्रधरपुर ले जाकर किया दुष्कर्म, नशे की हालत में बीच सड़क पर फेंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement