21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीछा छुड़ाने को गर्भवती प्रेमिका की हत्या, शव पेड़ पर लटकाया

चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत बिष्टुमपुर गांव के नरंगाबासा टोला स्थित टुंगरी में बीते 22 जुलाई को दुपट्टा के सहारे पेड़ से लटकती मिली सरस्वती गोप की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमी महंती बुड़ीउली को गिरफ्तार किया है. ईचापुर गांव निवासी आरोपी ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकारी है. उसने बताया कि […]

चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत बिष्टुमपुर गांव के नरंगाबासा टोला स्थित टुंगरी में बीते 22 जुलाई को दुपट्टा के सहारे पेड़ से लटकती मिली सरस्वती गोप की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमी महंती बुड़ीउली को गिरफ्तार किया है. ईचापुर गांव निवासी आरोपी ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकारी है. उसने बताया कि सरस्वती गोप गर्भवती थी. उसपर शादी का दबाव बना रही थी. उससे छुटकारा के लिए उसने गला दबाकर हत्या की. इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ से लटका दिया.

मृतका के मायके वालों ने दर्ज कराया था हत्या मामला : दरअसल मृतका के परिवार वालों ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का
मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. ग्रामीणों से पूछताछ में सरस्वती और महंती के करीब आने की जानकारी मिली. इसेक बाद पुलिस ने महंती को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के बाद महंती ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
योजना के तहत महंती ने की सरस्वती की हत्या : गर्भवती होने के बाद सरस्वती ने लोकलज्जा से बचने के लिए महंती पर शादी का दबाव बनाने लगी. महंती ने सरस्वती को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. योजना के तहत 21 जुलाई की रात सरस्वती को घर से बुलाकर बिष्टुमपुर गांव के नरंगाबासा टोला स्थित टुंगरी ले गया. यहां सुनसान जगह देख उसने सरस्वती की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दुपट्टे से सरस्वती के शव को पेड़ से टांग दिया.
गर्भवती होने पर प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी
ग्रामीणों से पूछताछ के बाद महंती से महिला की करीबी का पता चला
पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पति मजदूरी करने बाहर गया था, इधर पड़ोसी से हुआ प्रेम
अंतरजातीय विवाह के कारण ससुरालवालों ने घर से निकाला
पति के साथ अकेले रहती थी सरस्वती
दो वर्ष पहले सरस्वती ने प्रेम विवाह किया था
ज्ञात हो कि दो साल पूर्व सरस्वती ने ईचापुर गांव में मिचराय बुड़ीउली के साथ प्रेम विवाह किया. अंतरजातीय विवाह होने के कारण ससुरालवालों ने पति-पत्नी को अलग कर दिया. वह अपने पति के साथ अलग रहती थी. इस बीच पति मजदूरी करने बाहर चला गया. इस बीच महिला का अपने पड़ोसी महंती बुड़ीउली से प्रेम हो गया. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें