नोवामुंडी : सड़क दुर्घटना में मरने वाले बिटू मोर्या (25) एवं वंशिका मोर्या (पांच) के परिजनों को शनिवार को ट्रांसपोर्टर एवं डंपर मालिक ने एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया. इसके साथ ही श्रद्धकर्म के लिए 50-50 हजार रुपये भी दिये गये. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मत के लिए भी राशि देने का डंपर मालिक ने आश्वासन दिया है.
शुक्रवार शम बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर गुवा से नोवामुंडी जा रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया था. जिसमें दो की मौत हो गयी थी. इस मामले में डंपर मालिक व ट्रांसपोर्टर ने बाइक मरम्मत में आने वाला खर्च भी देने का वादा किया है.