चाईबासा : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम नियम,2018 को अनुमति प्रदान कर दी है. उच्च शिक्षा संस्थान मुक्त या दूरस्थ शिक्षा में संचालित नियमित रूप से स्नातक स्तर पर संचालित समान या मिलते जुलते पाठ्यक्रम से संचालित विषयो में ऑनलाइन सर्टिफिकेट,डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम/कोर्स प्रदान कर सकेंगे.ऑनलाइन अध्ययन के न्यूनतम चार भाग वीडियो व्याख्यान,ई-विषय वस्तु, स्वत-आंकलन और दुविधा को स्पष्ट करने के लिए कहा है आयोग ने कहा है
कि उच्च शिक्षा संस्थान ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए तभी योग्य होंगे. जब कम से कम पांच वर्ष से अस्तित्व में हों. राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद(एनएएसी) से 4 बिंदु स्तर पर न्यूनतम 3.26 के मान्य अंक के साथ अधिकृत हो. गत 3 वर्षों में से कम से कम दो वर्ष राष्ट्रीय संस्थान रैंकिग ढांचा( एनआईआरएफ) की समग्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 100 संस्थान में शामिल रहे हों.