विभिन्न बैंक शाखाओं के बाहर कर्मचारियों व अधिकारियों ने की नारेबाजी
Advertisement
व्यापार भी हुआ प्रभावित
विभिन्न बैंक शाखाओं के बाहर कर्मचारियों व अधिकारियों ने की नारेबाजी कई लोग बैंक आकर लौटे, पैसे के लिए छानते रहे एटीएम चाईबासा : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण पहले दिन बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के 24 बैंकों की 170 शाखाओं में कामकाज ठप रहा. इनमें कार्यरत […]
कई लोग बैंक आकर लौटे, पैसे के लिए छानते रहे एटीएम
चाईबासा : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण पहले दिन बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के 24 बैंकों की 170 शाखाओं में कामकाज ठप रहा. इनमें कार्यरत 1300 से अधिक कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे. अनुमान है कि बैंक बंद रहने से जिले में करीब 68 करोड़ का लेन-देन प्रभावित रहा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, प्राइवेट बैंक की शाखाएं हड़ताल में शामिल रहीं.
चाईबासा की 28 शाखाओं में लटके रहे ताले:हड़ताल के कारण चाईबासा शहर के 28 बैंक शाखाएं बंद रहीं. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पहले दिन चार करोड़ का ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा. वहीं बैंक ऑफ इंडिया व कैनरा बैंक में दो-दो करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन प्रभावित हुआ. बैकों में बंदी के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. रोजाना बैंक का ट्रांजेक्शन करने वाले लोगों को बंदी की पहले से जानकारी थी. कई लोग बैंक आकर लौट गये.
खुले रहे ग्रामीण बैंक, सिर्फ नकदी जमा हुए : दूसरी ओर हड़ताल में ग्रामीण बैंक शामिल नहीं रहे. ग्रामीण बैंकों में केवल नकदी जमा हुआ. राशि के अभाव में भुगतान का काम लगभग ठप रहा. हालांकि ग्रामीण बैंकों के कर्मचारियों ने भी बंद को समर्थन दिया. बैंक बंदी के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई. जरूरी कार्य व व्यापार प्रभावित हुआ.
वेतन समझौता समेत कई मांगें रखी कर्मचारियों ने
यूनियन के पश्चिम सिंहभूम कन्वेयर अखिलेश्वर कुमार उपाध्याय ने बताया कि बैंक कर्मचारी वेतन समझौता जल्द करने, वेतन में पर्याप्त वृद्धि व सेवा शर्तों में बेहतरी और वेतन समझौता में स्केल सात तक के अधिकारियों को सम्मिलित करने की मांग कर रहे हैं. वहीं आइबीए का मांगपत्र निबटाने में देर करने का, बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन समझौते पर टालमटोल रवैया, आइबीए का मात्र दो प्रतिशत वेतन वृद्धि प्रस्ताव और कुछ बैंकों का स्केल तीन तक के अधिकारियों तक वेतन समझौते पर सहमति जताने का विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर बैंककर्मी 30 व 31 मई को हड़ताल पर हैं.
जैन मार्केट चौक से कर्मचारियों ने निकाली रैली
हड़ताल के पक्ष में बैक कर्मचारियों ने बुधवार को जैन मार्केट चौक से स्टेट बैंक के मुख्य शाखा तक रैली निकाली. मौके पर सुप्रिया फौजदार, देवाशीष बक्सी, पितांबर झा, विनय खत्री, रवींद्र सिंह, नर्मिल पूर्ति व अन्य ने सभा को संबोधित किया. वहीं बैंक शाखाओं के बाहर कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की.
जैंतगढ़ : हड़ताल से एक करोड़ का कारोबार प्रभावित
जैतगढ़, चंपुआ, चिमला, रिमली, झुमपुरा, भोंडा, करंजिया आदि के बैंक शाखाओं में बुधवार को ताले लटके रहे. इन क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. अधिकांश एटीएम केंद्रों में ताला लटके रहे.
चाईबासा में अधिकतर एटीएम में नो कैश, परेशान रहे लोग
बैंकों की शाखाएं बंद रहने परेशान रहे लोगों को एटीएम से भी राहत नहीं मिली. चाईबासा शहर के ज्यादातर एटीएम में नो कैश को बोर्ड लगा रहा. लोग पैसे की निकासी के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम में घूमते रहे. शहर के 25 एटीएम में से 20 में कैश खत्म हो गया था. इसके कारण जिन एटीएम में पैसे थे वहां लंबी कतार लगी थी. चाईबासा :
हर दिन एटीएम से निकलते हैं 10 करोड़: बैंक कर्मचारियों के अनुसार प्रत्येक एटीएम में रोजाना दो वक्त तकरीबन 40-40 लाख रुपये भरे किये जाते हैं. वहीं बैंक द्वारा संचालित एटीएम सुबह से बंद है. जिन एटीएम में एजेंसी ने पैसे जमा किये, वहां पैसे थे. हालांकि एजेंसियों के पास एक समय की राशि स्टॉक रहती है. इस कारण 31 मई को स्थिति और खराब हो सकती है. बैंक सूत्रों की माने तो चाईबासा शहर में स्थित लगभग 25 एटीएम के जरिये रोजाना तकरीबन आठ से दस करोड़ रुपये की निकासी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement