टोंटो में वज्रपात की चपेट में आये उपमुखिया व परिवार
Advertisement
कुचाई के बारुहातु में गयी रूपकला व बुधनी की जान
टोंटो में वज्रपात की चपेट में आये उपमुखिया व परिवार कुचाई/चाईबासा : कोल्हान में सोमवार शाम और आधी रात हुई वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गये. पहली घटना सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड की है जहां वज्रपात की चपेट में आकर चाची-भतीजी की […]
कुचाई/चाईबासा : कोल्हान में सोमवार शाम और आधी रात हुई वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गये. पहली घटना सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड की है जहां वज्रपात की चपेट में आकर चाची-भतीजी की मौत हो गयी. दूसरी घटना चाईबासा के टोंटो गांव में हुई जहां एक ही परिवार के छह लोग झुलस गये जिसमें ढाई साल का बच्चा भी शामिल है.
दलभंगा से गोमियाेडीह लौट रही थीं चाची-भतीजी : कुचाई के गोमियाडीह निवासी रूपकला माहली (39) पति एतवा माहली दलभंगा गांव निवासी बुधनी बेसरा (29) पति अजीत बेसरा की चाची थी. जानकारी के अनुसार सोमवार
वज्रपात से…
शाम चाची-भतीजी दलभंगा से गोमियाडीह लौट रहीं थीं. तभी आंधी-बारिश के साथ बिजली चमकने लगी. शाम करीब साढ़े पांच बजे चाची-भतीजी जैसे ही बारुहातु स्कूल के पास पहुंचीं, वहां वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर दलभंगा ओपी पुलिस रात को मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर घरवालों तक सूचना पहुंचाई. मंगलवार सुबह ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया.
एक माह में वज्रपात से मौत की दूसरी घटना
कुचाई में एक माह के भीतर वज्रपात से मौत की यह दूसरी घटना है. 11 मई को भी कुचाई के बांगुरदा गांव में वज्रपात से सुमित्रा गोप नामक एक महिला की मौत हो गयी थी, जबकि दो लोग झुलस गये थे. 19 मई को कुचाई के डोरो में वज्रपात से दो गायों की मौत हो गयी थी.
वज्रपात से दो महिलाओं की मौत की सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट बना कर भेज दिया जायेगा. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतकों के आश्रितों को करीब चार लाख की मुआवजा राशि मिलेगी.
गौतम कुमार, सीओ, कुचाई
टोंटो : उप मुखिया का परिवार व गांव के मेहमान भी चपेट में आये
चाईबासा के टोंटो थानांतर्गत टोंटो गांव में सोमवार रात करीब 12 बजे सुखराम लागुरी के घर पर वज्रपात हुआ जिसमें एक ही परिवार के चार लोग तथा दो अन्य घायल हो गये. घायलों में उपमुखिया तुलसीनाथ लागुरी (37) गणेश लागुरी (15), रामचंद्र लागुरी (20), सरस्वती लागुरी (25) और जानी बोबोंगा (10) व साइना बोबोंगा (ढाई वर्ष) झुलस गये. इनमें प्रथम चार लोग एक ही परिवार के हैं. अंतिम दो लोग (दोनों बच्चे) डंगुवापोसी से टोटों निवासी सुखराम लागुरी के घर मेहमानी करने आये थे. सभी को पंचायत के मुखिया बाबूलाल लागुरी मंगलवार सुबह इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाये. तुलसीनाथ लागुरी की स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके हाथ और पैर काम नहीं कर रहे हैं. अन्य सभी को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.
मुखिया बाबूलाल लागुरी ने बताया कि गांव में छाता मेला का आयोजन किया गया है. इसी मौके पर सभी लोग सुखराम लागुरी के घर में रात को खाना खाकर बैठे थे. उसी समय बिजली कड़की और उसके घर में वज्रपात हो गया. घर के स्वीच बोर्ड पूरी तरह जल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement