लैब प्रबंधक ने जांच कर पैसे लौटाने की बात कही
Advertisement
खाता में अंकित किये बिना टेक्नीशियन ने रखे पैसे
लैब प्रबंधक ने जांच कर पैसे लौटाने की बात कही चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल स्थित मेडॉल लैब में बीपीएल धारी मरीजों से खून जांच के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया है. मरीजों ने इसकी शिकायत मझगांव विधायक निरल पुरती से की. इसके बाद मंगलवार की दोपहर विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका मेडॉल […]
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल स्थित मेडॉल लैब में बीपीएल धारी मरीजों से खून जांच के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया है. मरीजों ने इसकी शिकायत मझगांव विधायक निरल पुरती से की.
इसके बाद मंगलवार की दोपहर विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका मेडॉल लैब पहुंचे. श्री सिरका ने कहा कि मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरू गांव निवासी जंगड़ो पुरती (50) को शनिवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने खून जांच कराने को कहा. रविवार को जंगड़ो ने मेडॉल लैब में खून जांच करायी. मरीज ने बीपीएल कार्ड दिखाया गया. टेक्नीशियन ने बीपीएल कार्ड दर्ज कर लिया. इसके बाद जांच के नाम पर 590 रुपये ले लिये. उक्त रुपये लैब के खाते में अंकित नहीं किया गया है. इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जायेगी.
दूसरी ओर मंझारी प्रखंड के पांड्राशाली गांव निवासी लक्ष्मी नारायण सुंडी पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती हुआ. खून जांच के नाम पर साढ़े ग्यारह सौ रुपये ले लिये. पैसे किसने लिये है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement