पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा आरोपी रेलकर्मी गिरफ्तार, भाभी फरार
Advertisement
मौसेरे भाई के घर रुकने पर कर दी चचेरी बहन की हत्या
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा आरोपी रेलकर्मी गिरफ्तार, भाभी फरार शव को कुएं में डाल आत्महत्या साबित करने की कोशिश की थी, पकड़ाने पर कबूला जुर्म नोवामुंडी : नोवामुंडी थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा में नौ अप्रैल को कुएं में युवती का शव मिलने के मामले का खुलासा हो गया है. दरअसल, नाबालिग साली […]
शव को कुएं में डाल आत्महत्या साबित करने की कोशिश की थी, पकड़ाने पर कबूला जुर्म
नोवामुंडी : नोवामुंडी थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा में नौ अप्रैल को कुएं में युवती का शव मिलने के मामले का खुलासा हो गया है. दरअसल, नाबालिग साली को मौसेरे भाई के घर ले जाकर वहां रात भर रोकने से नाराज होकर रेलकर्मी सिनु बोबोंगा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर शर्मिला बोबोंगा (18) की हत्या की थी और उसे आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने सिनु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी यशमति बोबोंगा फरार है. शर्मिला का शव बीते नौ अप्रैल को उसके घर के पास स्थित कुएं में मिला था. इस मामले में पुलिस ने यूडी का केस दर्ज किया था.
इसी बीच शर्मिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आ गया. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसके चचेरे भाई से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उसने शर्मिला की हत्या कर शव कुएं में फेंकने की बात स्वीकार की. उसने इस कार्य में पत्नी यशमति की सहभागिता भी कबूल की.
आरोपी की नाबालिग साली को साथ लेकर गयी थी शर्मिला, भाभी को बहन संग गलत होने का था शक
गला दबाकर मारने के बाद कुएं में फेंका था : आठ अप्रैल को सिनु की नाबालिग साली उसके घर आयी थी. शर्मिला उसे लेकर अपने मौसेरे भाई सोना बोबोंगा के घर उईसिया गांव चली गयी थी. रात में दोनों घर नहीं लौटीं. वे सुबह घर पहुंचीं. इस बीच सिनु रेलवे से नाइट ड्यूटी कर घर लौट आया था. सिनु के घर आने पर उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी बहन तथा शर्मिला रातभर उईसिया में रहकर सुबह लौटी हैं और उसको शक है कि उसकी बहन के साथ कुछ गलत हुआ है. इससे सिनु नाराज हो गया. इसके बाद हड़िया का सेवन कर पति-पत्नी ने पहले लकड़ी से शर्मिला की पिटाई की और बाद में गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement