28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता शीतला पूजा की तैयारी पूरी, आज निकलेगी घट यात्रा

चक्रधरपुर : लोको कॉलोनी में पांच दिवसीय माता शीतला की पूजा 25 मई से आरंभ होगी. जिसे लेकर समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. 25 मई को बालाजी मंदिर के समीप तालाब के पास स्थित नीम पेड़ से माता शीतला की घटयात्रा निकाली जायेगी. खड़गपुर से आये पुजारी द्वारा पूजा की जायेगी. श्रद्धालु […]

चक्रधरपुर : लोको कॉलोनी में पांच दिवसीय माता शीतला की पूजा 25 मई से आरंभ होगी. जिसे लेकर समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. 25 मई को बालाजी मंदिर के समीप तालाब के पास स्थित नीम पेड़ से माता शीतला की घटयात्रा निकाली जायेगी.

खड़गपुर से आये पुजारी द्वारा पूजा की जायेगी. श्रद्धालु झूमते हुए घट को रेलवे कॉलोनी में घुमायेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह रास्ते में घट को रोक कर माता की पूजा अर्चना की जायेगी.
हल्दी पाउडर से बनायी जाती है माता की आकृति : खड़गपुर से आये पुजारी मोहन राव पल्लम द्वारा माता शीतला की पूजा-अर्चना करने के बाद माता शीतला की आकृति हल्दी के पाउडर से बनायी जाती है. फूलों से सजावट कर प्रतिदिन संध्या के समय विभिन्न रूपों में माता शीतला की पूजा की जायेगी.
तैयारी में जुटे पूजा कमेटी के सदस्य: लोको कॉलोनी में आयोजित माता शीतला पूजा को सफल बनाने में बीजे राव, बी भास्कर राव, सी अप्पा राव, सी कृष्णा राव, आर श्रीकांत राव, श्याम अंथोनी, तुलसी दास रवानी, एम रवानी, एन श्रीनिवास राव, एम मोहन राव, एस कालिदास, के काली प्रसाद, आदि राव, आर गणपत राव, बी प्रशांत, आर प्रभाकर राव, कांर्तिक पासवान, रोशन रवानी, अमीत रवानी, सी रोहित कुमार, दिपंकर कुमार, श्याम यादव आदि सदस्य जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें