21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख की लॉटरी का झांसा दे “40 हजार ठगे

बिहार के बिशनुपुर बेतियाहू निवासी अरविंद पर केस दर्ज महिला ने तीन बार में केनरा बैंक के खाते में डाले रुपये चाईबासा : केबीसी कंपनी से 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर सदर थाना क्षेत्र के अमलाटोला निवासी सुनीता देवी से 40 हजार रुपये ठगी कर ली गयी. महिला ने 22 मई […]

बिहार के बिशनुपुर बेतियाहू निवासी अरविंद पर केस दर्ज

महिला ने तीन बार में केनरा बैंक के खाते में डाले रुपये
चाईबासा : केबीसी कंपनी से 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर सदर थाना क्षेत्र के अमलाटोला निवासी सुनीता देवी से 40 हजार रुपये ठगी कर ली गयी.
महिला ने 22 मई को सदर थाने में बिहार के बिशनुपुर बेतियाहू निवासी अरविंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में बताया गया कि 8 मई 2018 को राजकुमार नामक एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने बताया कि केबीसी कंपनी से आपको 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है. इसके लिए 15000 रुपये केनरा बैंक में जमा करना होगा. वहीं शाम करीब 4 बजे विजय नामक व्यक्ति ने फोन कर अरविंद कुमार का खाता नंबर दिया. इसके बाद महिला ने उक्त खाते में तीन बार में 7000 रुपये, 8000 रुपये और 25000 रुपये (कुल 40 हजार) केनरा बैंक में डाल दिया. इसके बावजूद खाते में 25 लाख रुपये नहीं आने पर फोन किया.
उसने बताया कि इनकम टैक्स के लिए 37,500 रुपये खाते में डालने होंगे. इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ. महिला ने लॉटरी रद्द कर 40 हजार रुपये वापस मांगा. इसपर 15200 रुपये खाते में डालने पर 40 हजार लौटाने की बात कही. महिला 14 मई 2018 को केनरा बैंक चाईबासा शाखा के मैनेजर रितेश राय से मिली. मैनेजर ने खाते की जांच कर बताया कि खाताधारी अरविंद कुमार है. वह बिहार के विशनुपुर, बेतियाहू का रहनेवाला है. उसका मोबाइल नंबर 8054016477 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें