आनंदपुर : मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग के सोदे में कोयल नदी पर 22 वर्षों के बाद पुल बनकर तैयार हो गया है. पुल के साथ अप्रोच रोड बन जाने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. इस पुल के बन जाने से रांची से मनोहरपुर प्रखंड की दूरी 50 किमी कम हो गयी […]
आनंदपुर : मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग के सोदे में कोयल नदी पर 22 वर्षों के बाद पुल बनकर तैयार हो गया है. पुल के साथ अप्रोच रोड बन जाने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. इस पुल के बन जाने से रांची से मनोहरपुर प्रखंड की दूरी 50 किमी कम हो गयी है. इसके अलावा गोइलकेरा, जगन्नाथपुर प्रखंड के लोग भी नये पुल से सोदे, रानिया भाया तोरपा से रांची तक पहुंचेंगे. पहले बानो,बसिया भाया कोलेबिरा रांची की दूरी तय करनी पड़ती थी. नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में पुल, सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था .
स्थानीय लोग छोटे नाव के सहारे कोयल नदी पार करते थे.
अविभाजित बिहार में रखी गयी थी पुल की नींव :क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण इस पुल का निर्माण अविभाजित बिहार के समय 1996 में शुरू किया गया था. जिसके पूरा होने में 22 वर्ष का समय लग गया. शुरुआती चरण में नक्सलियों ने निर्माण काम में लगे पेटी कॉन्ट्रैक्टर व मुंशी की हत्या कर दी थी. हत्या के कारण आधे से अधिक बन गये पुल का कार्य पिछले 12 वर्षों से बंद पड़ा था. नक्सलियों के भय से कोई ठेकेदार पुल निर्माण कार्य नहीं करना चाह रहा था. लेकिन सरकार ने नक्सलियों का चुनौती को स्वीकारते हुए सीआरपीएफ की तैनाती में पुल निर्माण कार्य को पूरा कराया.
सड़क निर्माण कार्य भी जारी : पुल निर्माण के साथ ही सोदे से तोरपा तक सड़क निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है. सड़क के बन जाने से रांची से मनोहरपुर होते हुए ओड़िशा के राउरकेला की दूरी भी कम हो जायेगी.