28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेलन तोपनो हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

आनंदपुर : झामुमो कार्यकर्ता नेलन तोपनो हत्याकांड के चौथे व अंतिम आरोपी लक्ष्मीनारायण नापित को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के संबंध में आनंदपुर थाना प्रभारी आजाद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएलएफआइ एरिया कमांडर आकाश सिंह द्वारा नेलन की हत्या के दौरान लक्ष्मीनारायण नापित ने नेलन की […]

आनंदपुर : झामुमो कार्यकर्ता नेलन तोपनो हत्याकांड के चौथे व अंतिम आरोपी लक्ष्मीनारायण नापित को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के संबंध में आनंदपुर थाना प्रभारी आजाद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएलएफआइ एरिया कमांडर आकाश सिंह द्वारा नेलन की हत्या के दौरान लक्ष्मीनारायण नापित ने नेलन की रेकी की थी और आकाश को नेलन के बारे में जानकारी दी थी. लक्ष्मी की गिरफ्तारी के साथ नेलन हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी.

क्या था मामला :
10 जुलाई 2017 को हुए नेलन तोपनो की हत्या उस समय की गयी थी, जब वह आनंदपुर से अपने घर गोइराबेड़ा जा रहा था. इस दौरान इचिंडा के आगे घात लगा कर बैठे पीएलएफआइ एरिया कमांडर आकाश सिंह, रिंकू साहू उर्फ बाबू एवं बाइक चालक बलिराम नायक उर्फ लंबू ने बाइक से उसका पीछा किया और कुलुगुटु के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस की दबिश से तंग आकर आकाश सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया था.
दूसरे आरोपी रिंकू साहू को पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बोरोतिका के मरीदाकोचा जंगल से गिरफ्तार किया था. जबकि तीसरे आरोपी बलिराम उर्फ लंबू को आनंदपुर पुलिस ने बानो थाना क्षेत्र के जोरपोंडा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा लक्ष्मीनारायण की गिरफ्तारी के साथ नेलन हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें