चाईबासा : मंगलवार तड़के जगन्नाथपुर प्रखंड के डांगुवापोसी रेलवे स्टेशन में खड़ी एक मालगाड़ी की दो बोगियों में आग लग गयी. हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग अन्य बोगियों में फैलने से रुक गयी. सूचना के मुताबिक डांगुवापोसी स्टेशन के अंदर साइडिंग में खड़ी कोयले से लदी ट्रेन (संख्या ‘एनवीजेडपी’ के वैगन (संख्या ‘ईसीआर-2210168601’ और ‘एनआरसी-22131727595) में किसी कारण से आग लग गयी.
यह मालगाड़ी ओड़िशा के ब्रजराजनगर से कोयला लेकर विशाखापत्तनम जाने वाली थी. कोयले में आग पकड़ने के कारण यह धीरे-धीरे जलने लगा था. बोगी से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. डांगुवापोसी के एआरएम विश्वजीत गांगुली को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने तुरत टाटा स्टील के फायर स्टेशन को इसकी जानकारी देकर टाटा स्टील की ओर से आग बुझाने के लिए तत्काल अपने फायर टेंडरों को घटना स्थल पर भेज दिया. सुबह 8.30 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. गांगुली ने अग्निशामकों की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की.