टोंटो थानांतर्गत हेसा सुरुनिया गांव का मामला
Advertisement
अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या का आरोपी दो वर्ष बाद धराया
टोंटो थानांतर्गत हेसा सुरुनिया गांव का मामला दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस एक आरोपी अब भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस झींकपानी : टोंटो थानांतर्गत हेसा सुरुनिया में महिला का अपहरण, बलात्कार व हत्या के आरोपी सोमाय हेस्सा को पुलिस ने सोमवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार […]
दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
एक आरोपी अब भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
झींकपानी : टोंटो थानांतर्गत हेसा सुरुनिया में महिला का अपहरण, बलात्कार व हत्या के आरोपी सोमाय हेस्सा को पुलिस ने सोमवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया. वह बीते दो वर्षों से फरार था. जानकारी के अनुसार 6 अगस्त 2016 की रात अपने घर में बच्ची संग सो रही जेमावती हेस्सा (22) का गांव के पचाय हेस्सा, सोमाय हेस्सा, दिसिंग हेस्सा व रेगा हेस्सा ने डायन का आरोप लगाकर अपहरण कर लिया. घर से करीब 150 मीटर दूर बांस की झाड़ी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं लाठी-डंडा से पीटकर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए महिला का गर्दन काट कर शरीर को एक बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से हेसाबुरू-सालीकुटी जंगल में ले जाकर फेंक दिया. मृतका का पति झींकपानी स्थित एसीसी फैक्टरी में ड्यूटी गया था.
वह फैक्टरी में ठेका मजदूरी का काम करता था. दो दिनों के बाद पति ने थाना में उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. घटना के 5 दिनों के बाद मृतका का सड़ा-गला शव जंगल से पुलिस ने बरामद किया. मृतका की पहचान पति ने उसके कपड़ों से की थी. पुलिस ने आरोपी पचाय व दिसिंग हेस्सा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एक आरोपी रेगा हेस्सा अब भी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement