चाईबासा : टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन की ओर से मंगलवार को नोवामुंडी व जोड़ा में विश्व जैव-विविधता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कंट्री रिप्रेजेंटेटिव, इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (आइयूसीएन) के प्रिय रंजन सिन्हा व जीएम मनीष मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम में आवासीय ब्रिज कोर्स स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ‘एक्सपर्ट नॉलेज’ पेंटिंग, स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 1500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. साथ ही उन्हें नोवामुंडी में पुनर्निर्मित बोटानिकल पार्क और वर्षा जल संग्रहण स्थलों का भ्रमण कराया गया.
मौके पर श्री सिन्हा ने बताया कि टाटा स्टील जल्द ही अपने सभी माइनिंग एरिया में आइयूसीएन के साथ जैव-विवधता प्रबंधन योजना का दूसरा चरण लागू करेगी. इन्वायरमेंटल साइंस, संबलपुर यूनिवर्सिटी के एचओडी डॉ संजीत साहु ने वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन अनिमेष कपूर ने किया. इस अवसर पर जोड़ा के खोंदबोंद गांव में स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता, पारंपरिक डांस शो और जैव विविधता फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया.