30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी छिपे अयस्क लोडिंग पर दो हजार डंपर मालिकों का हंगामा, माल लदा हाइवा रोका

बड़बिल : डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि और चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ की सहयोगी मां कुंवारी ट्रांसपोर्ट द्वारा ट्रांसपोर्टिंग पर डंपर मालिकों को कम भुगतान करने के विरोध में जोड़ा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले करीब दो हजार डंपर मालिक अपनी करीब चार हजार डंपरों के साथ तीन दिनों से हड़ताल […]

बड़बिल : डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि और चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ की सहयोगी मां कुंवारी ट्रांसपोर्ट द्वारा ट्रांसपोर्टिंग पर डंपर मालिकों को कम भुगतान करने के विरोध में जोड़ा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले करीब दो हजार डंपर मालिक अपनी करीब चार हजार डंपरों के साथ तीन दिनों से हड़ताल पर हैं.

इधर, शुक्रवार को हड़ताली डंपर मालिक उस वक्त उग्र हो गये, जब उन्हें पता चला कि एसोसिएशन की हड़ताल के बावजूद मां कुंवारी ट्रांसपोर्ट और त्रिवेणी अर्थ मूवर्स की एसएस लॉजिस्टिक ने विधायक के कुछ समर्थकों के साथ गुरुवार रात जबरन हाइवा पर इंद्राणी पटनायक और सिराजुद्दीन माइंस से लोडिंग की. जबकि उक्त क्षेत्र में वर्षों से हाइवा चलने पर प्रतिबंध है. खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में डंपर मालिक मां कुंवारी ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया. साथ ही कार्यालय को बंद करवा दिया. इस दौरान काफी संख्या में डंपर मालिक एक सुर में विधायक सनातन और त्रिवेणी हटाओ ओड़िशा बचाओ का नारा लगा रहे थे.

इसी बीच डंपर मालिकों को सूचना मिली कि सिराजुद्दीन माइंस की छह नंबर से हाइवा को लोड किया जा रहा है. इस पर सभी डंपर मालिक माइंस गेट पर पहुंच गये और हंगामा करते हुए गेट पर ही अयस्क लोड हाइवा को रोक दिया. वहीं डंपर मालिकों को समझाने आये त्रिवेणी अर्थ मूवर्स के वरिष्ठ अधिकारी वेंकटेश्वर को भी डंपर मालिकों का कोपभाजन बनना पड़ा. इस पर वेंकटेश्वर बैरंग माइंस के अंदर लौट गये.

हंगामा कर डंपर मालिकों ने बंद कराया मां कुंवारी ट्रांसपोर्ट का कार्यालय
15 दिनों में सुलझा लेंगे मामला : त्रिवेणी मूवर्स
सिराजुद्दीन माइंस गेट पर डंपर मालिकों के हंगामे के बीच त्रिवेणी अर्थ मूवर्स के वरीय अधिकारी वेंकटेश्वर ने एसोसिएशन के कुछ सदस्यों को माइंस के अंदर बुला कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. इस दौरान वेंकटेश्वर ने कहा डंपर मालिकों को जो भाड़ा दिया जाता था, उसकी लिखित हमें दें. 15 दिनों के अंदर मामले को सुलझा लिया जायेगा.
इस दौरान डंपर मालिकों द्वारा एसएस लॉजिस्टिक की टीपी पर अयस्क लोडिंग और मां कुंवारी ट्रांसपोर्ट से भाड़ा लेने का भी विरोध किया गया. इस पर वेंकटेश्वर ने उन्हें आश्वासन दिया की जल्द एसएस लॉजिस्टिक ही भाड़ा भुगतान करेगी. साथ ही कहा कि मां कुंवारी ने अब तक जितना भी कम भुगतान किया है, उस राशि को सभी डंपर मालिकों को एरियर के रूप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें