प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद सुदृढ़ करना है उद्देश्य
Advertisement
लोकेसाई उमवि में बच्चों के लिए समर कैंप शुरू
प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद सुदृढ़ करना है उद्देश्य 40 दिन तक चलेगा बच्चों का समर कैंप नोवामुंडी : प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद को सुदृढ़ करने के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए 40 दिनों का समर कैंप आयोजित किया गया है. लोकेसाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीईओ चित्रलेखा […]
40 दिन तक चलेगा बच्चों का समर कैंप
नोवामुंडी : प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद को सुदृढ़ करने के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए 40 दिनों का समर कैंप आयोजित किया गया है. लोकेसाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीईओ चित्रलेखा देवी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. शिविर का उद्देश्य इसके जरिये बच्चों को स्कूल से जोड़कर रखना है. इसके अलावा इसके जरिये उन्हें गर्मियों के दौरान बच्चों को लू अन्य असुरक्षित कार्यों से भी दूर रखा जायेगा. इसके अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के 72 स्कूलों में समर कैंप चलाया जा रहा है. मौके पर माइंस चीफ आरपी माली, टीएसआरडीएस नोवामुंडी से एलेन, परवेज, पीड़ मानकी निरंजन बोबोंगा,
सुरेंद्र चातोंबा, ग्रामीण मुंडा एवं गांव के बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं. एस्पायर कार्यकर्ता नोवामुंडी, किरीबुरू, जामदा, कोटगढ़ एवं जेटेया क्लस्टरों और कार्यलयों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. उधर, एस्पायर की ओर से लोकेसाई स्कूल में आयोजित समर कैंप का भी उन्होंने उद्घाटन किया. मौके पर एस्यायर के आरबी रमण, दीपेश्वर,चंद्रमनी, मानकी निरंजन बोबोंगा, सुभाष लागुरी, राजेश लागुरी, रामधन बोबोंगा समेत बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे. समर कैंप में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement