चाईबासा : माता-पिता के डांटने पर फांसी लगाने वाले शिवचरण के लिए गुरुवार को कफन खरीदने जा रहे उसके चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थानांतर्गत तुइबीर गांव के पंचायत भवन के पास हुई. चाचा अर्जुन गोप और भतीजे शिवचरण देवगम के शवों का गुरुवार को एक साथ पोस्टमॉर्टम किया गया. दरअसल पपांडा गांव के अर्जुन गोप (37) अपनी बाइक से बाजार जा रहा था. पंचायत भवन के पास मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क किनारे केनरा बैंक के साइनबोर्ड से टकरा गयी. सिर व पैर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर बेटा और ग्रामीण पहुंचे.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. चार माह पहले लॉटरी में मिली थी बाइक : ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच माह पूर्व खूंटपानी प्रखंड के रूइडीह गांव से 10 रुपये की लॉटरी टिकट में उसे बाइक मिली थी. वह राजमिस्त्री का काम करता था. उसके तीन बेटे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जगह पर अकसर दुर्घटनाएं होती हैं. गांव के रिश्ते से शिवचरण देवगम और अर्जुन गोप एक दूसरे को चाचा-भतीजा मानते थे.