चक्रधरपुर-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच की घटना
Advertisement
आंधी में पेंटो टूटने से डेढ़ घंटे रुकी रही दुरंतो, डाउन लाइन पर नहीं चलीं ट्रेनें
चक्रधरपुर-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच की घटना आंधी में पेंटो अोएचइ में फंस कर टूट गया था चक्रधरपुर : आंधी में मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का पेंटो टूटने के कारण चक्रधरपुर-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. घटना गुरुवार की है. जानकारी अनुसार शाम करीब 3.18 मिनट पर मुंबई से हावड़ा तक चलने वाली […]
आंधी में पेंटो अोएचइ में फंस कर टूट गया था
चक्रधरपुर : आंधी में मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का पेंटो टूटने के कारण चक्रधरपुर-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. घटना गुरुवार की है. जानकारी अनुसार शाम करीब 3.18 मिनट पर मुंबई से हावड़ा तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन से थ्रू रवाना हुई थी. इसी दौरान आंधी में दुरंतो ट्रेन का पेंटो ओएचइ तार से फंस गया, जिससे दुरंतो का पेंटो टूट गया और कुछ दूर जाते ही ट्रेन किमी संख्या 305/30 में रुक गयी. ट्रेन चालकों ने पेंटो का जायजा लेने के बाद चक्रधरपुर नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी. इसके बाद आरआरआइ द्वारा डाउन लाइन पर सभी गाड़ियों का परिचालन रोक दिया.
वहीं चक्रधरपुर से टावर वैगन को पेंटो दुरुस्त करने के लिए भेजा गया. जहां टावर वैगन से रेलकर्मी पहुंचे और ट्रेन का पेंटो को बदला गया. इसमें रेलकर्मियों को डेढ़ घंटे का समय लग गया. इसके बाद दुरंतो एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ. बताया जाता है कि आंधी में ओएचई तार डोल रहा था. इस क्रम में पेंटो का किनारा तार में फंस कर टूट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement