14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नीतियों के खिलाफ प्रखंडवार प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी

चाईबासा : चाईबासा कांग्रेस भवन में मंगलवार को जिला कार्यसमिति व चाईबासा नगर पर्षद चुनाव की समीक्षा बैठक हुई. इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम तय करेंगे. इसमें राज्य सरकार का ग्रामसभा का अनादर कर ग्राम विकास समिति का गठन […]

चाईबासा : चाईबासा कांग्रेस भवन में मंगलवार को जिला कार्यसमिति व चाईबासा नगर पर्षद चुनाव की समीक्षा बैठक हुई. इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम तय करेंगे. इसमें राज्य सरकार का ग्रामसभा का अनादर कर ग्राम विकास समिति का गठन कर राशि देने की घोषणा का विरोध करेंगे.

जिले को खुले में शौच मुक्त करने की घोषणा का विरोध करेंगे. जिले के सभी गांव में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से पेयजल आपूर्ति करने, मनरेगा कर्मियों को समय पर मजदूरी भुगतान करना, किसानों को सही समय पर बीज उपलब्ध कराने सहित अन्य जनहित के मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे.

नप चुनाव में हार की अध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेवारी ली
वहीं नप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के हार पर चर्चा के बाद जिला अध्यक्ष ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी ली. बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयारानी पाड़ेया, आदिवासी कांग्रेस के चेयरमैन महेंद्र जमुदा, श्रीमती नीला नाग, तुराम बिरुली, मुकेश कुमार, दीनबंधु बोइपाई और अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें