पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के स्वर्गछिड़ा गांव में शनिवार की रात हड़िया पीने के दौरान हुए विवाद में दो भाइयों ने सोमाय हेम्ब्रोम (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पाकर पहुंची पोटका पुलिस ने हत्यारोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के भाई मकर हेम्ब्रोम ने दोनों पर मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
तलवार लेकर दोनों भाइयों को मारने आया था सोमाय : जानकारी के अनुसार, स्वर्गछिड़ा गांव में श्राद्ध भोज चल रहा था. सोमाय हेम्ब्रोम जमशेदपुर से काम करके लौटा. इसके बाद श्रद्धा भोज में शामिल होने गया था. हड़िया पीने के दौरान उसका धीरेन मुर्मू से झगड़ा हो गया. धीरेन मुर्मू और उसके भाई बुधराम मुर्मू ने सोमाय की पिटाई कर दी.
जिससे उसे अंदरुनी चोट आयी थी. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर तीनों को घर भेज दिया था. आधी रात में सोमाय तलवार लेकर दोनों भाइयों को मारने के लिए पुन: श्राद्ध स्थल पर आ धमका. वहां गांव के लोगों ने तलवार छीन लिया. साथ ही उसे खटिया पर बिठाया.
पानी पीकर गिरा और मर गया
खटिया पर बैठने के बाद सोमाय ने पानी मांगा. पानी पीने के बाद वह गिर गया. इसके साथ ही उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पिटाई से उसकी हालत नाजुक हो गयी थी. उसी स्थिति में वह तलवार लेकर फिर से लड़ाई करने आ धमका था.