केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पत्र लिख कार्रवाई की मांग
कार्यकर्ता विधायक से क्षुब्ध, पार्टी की छवि खराब हो रही है
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में श्री महतो ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विधायक की शिकायत की है. जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने पार्टी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में बताया है कि पार्टी के आजीवन सदस्य सह पूर्व मुखिया मिथुन गागराई का नाम केंद्रीय सदस्यों की सूची से हटाने के लिए विधायक श्री सामड उन पर दबाव बना रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने 11 मई को फोन कर अपशब्द कहे. मिथुन को केंद्रीय समिति की सूची से नहीं हटाने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी.
जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो से मैंने फोन कर पार्टी के हित में अपनी बात रखी थी. मिथुन गागराई को पार्टी कार्यसमिति में केंद्रीय सदस्य में जगह देने से पार्टी में नाराजगी है. इससे संगठन को काफी नुकसान होने वाला है. मैंने भुवनेश्वर महतो से कोई गाली-गलौज नहीं की है. जिलाध्यक्ष मुझे बदनाम कर रहे हैं. मैं पार्टी का एक ईमानदार सिपाही हूं.
शशिभूषण सामड, विधायक, चक्रधरपुर
