21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी की चपेट में आयी महिला कांस्टेबल के दोनों पैर कटे

झारखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल रोमला पूर्ति मालगाड़ी की चपेट में आयी चक्रधरपुर/ जमशेदपुर : जमशेदपुर बिरसा नगर जोन-6 की रहने वाली महिला कांस्टेबल रोमला पूर्ति मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गयी. जिससे उसका दोनों पैर कट गया और सिर पर भी गंभीर चोट लगी है. घटना शुक्रवार की सुबह 3.35 बजे चक्रधरपुर […]

झारखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल रोमला पूर्ति मालगाड़ी की चपेट में आयी

चक्रधरपुर/ जमशेदपुर : जमशेदपुर बिरसा नगर जोन-6 की रहने वाली महिला कांस्टेबल रोमला पूर्ति मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गयी. जिससे उसका दोनों पैर कट गया और सिर पर भी गंभीर चोट लगी है. घटना शुक्रवार की सुबह 3.35 बजे चक्रधरपुर के ओएचई नंबर 312/22-23 अप लाइन नंबर 2 पर घटी. रोमला चक्रधरपुर से टाटा आ रही थी. चक्रधरपुर में रेल पटरी पार करने के दौरान एमडीएलई नामक मालगाड़ी की चपेट में अचानक आ गयी.
एमजीएम से टीएमएच रेफर:
घायल महिला पुलिसकर्मी को पहले चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने पर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ जीके सामड ने एमजीएम रेफर कर दिया. डॉ सामड ने कहा कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला का दोनों पैर कट गया है. मांसपेशियों से पैरों को बांध दिया गया है. ताकि जमशेदपुर ले जाने में सुविधा हो. इधर सिर में ज्यादा चोट लगने और एमजीएम में न्यूरो चिकित्सक नहीं होने पर घायल रोमला को परिजन बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले गये. जेकब पूर्ति की पुत्री रोमला पूर्ति झारखंड पुलिस की महिला है और चक्रधरपुर थाना में एंटी रोमियो टीम में शामिल थी.
आठ माह पूर्व वह चक्रधरपुर थाना में पदस्थापित हुई थी. महिला के दो पुत्र व एक पुत्री है.
नहीं हारी हिम्मत: पैर कट जाने के बाद भी महिला कांस्टेबल रोमला पूर्ति ने हिम्मत नहीं हारी. पटरी के बीच में बैठ कर सहायता के लिए मोबाइल से लोगों से संपर्क किया. घटना के बाद मालगाड़ी के चालक ने डिप्टी एसएस सोय को घटना की सूचना दी. जिससे घायल महिला को तत्काल रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया. रोमला रेल फाटक से स्टेशन की ओर जा रही थी. इसी क्रम में वह रेल फाटक से रेल लाइन होकर पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें