मंदिर में लगे तीन ताले तोड़ घुसे थे चोर
Advertisement
दक्षिणेश्वरी आदि काली-हनुमान मंदिर में डेढ़ लाख की चोरी, तोड़ी गयी मूर्ति
मंदिर में लगे तीन ताले तोड़ घुसे थे चोर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पोर्टरखोली स्थित दक्षिणेश्वरी आदि काली-हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात मंदिर का ताला तोड़ दान पेटी में रखे नगद समेत सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर में स्थापित मां […]
अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पोर्टरखोली स्थित दक्षिणेश्वरी आदि काली-हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात मंदिर का ताला तोड़ दान पेटी में रखे नगद समेत सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर में स्थापित मां काली की मूर्ति भी तोड़ दी. घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने पहुंचकर मंदिर का मुआयना किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की. मंदिर के पुजारी जयप्रकाश मिश्रा व राजू मिश्रा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मंंदिर में चोरी होने की बात सुन लोगों की वहां भीड़ उमड़ गयी थी. एक माह में सात मंदिरों में लगातार हुई चोरी से लोग आक्रोशित थे.
मां काली की प्रतिमा से सोने की आंख समेत डेढ़ लाख की चोरी:
पोर्टरखोली मंदिर में लगे तीन ताले को तोड़ चोर मंदिर में घुसे थे. यहां दान पेटी को तोड़ उसमें रखे दस हजार रुपये, मंदिर में लगी चांदी की दो छतरी, पीतल की घंटी, चांदी के दो चम्मच, दो कटोरी, दो ग्लास चुरा लिये. मां काली की प्रतिमा में लगे सोने की तीन नेत्रों की भी चोरों ने चोरी कर ली. मंदिर से नगद समेत कुल डेढ़ लाख रुपये की आभूषणों व सामग्री की चोरी हो गयी है.
सुबह आकर देखा तो मंदिर का पिछला दरवाजा खुला था: पुजारी
मंदिर के पुजारी राजू मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वह गुरुवार की शाम की आरती के बाद लगभग साढ़े नौ बजे मंदिर बंद कर घर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह पांच बजे मंदिर खोलने आया तो देखा कि मंदिर का पिछला दरवाजा खुला हुआ है. मां काली की प्रतिमा जमीन पर खंडित अवस्था में पड़ी है और दान पेटी भी टूटा हुआ है. श्री मिश्रा ने बताया कि इसकी सूचना शीघ्र आसपास के लोगों को दी. उन्होंने बताया कि नगद समेत आभूषणों को लेकर लगभग डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है.
शीघ्र पकड़े जायेंगे चोर : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि पोर्टरखोली मंदिर में चोरी होने की शिकायत मिली है. अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement