10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा : मोबाइल चोरी का आरोप में जब युवती का सिर मुंड कर आयुक्त कार्यालय के सामने घुमाया, आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी रोशन बानरा गिरफ्तार, साथी फरार चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में गुरुवार को युवती की पिटाई के बाद सिर मुंडवाकर जूते का माला व गले में तख्ती (इसमें युवती का नाम, मैं मोबाइल चोर हूं और गांव का नाम लिखा था) लटका कर गांव व आयुक्त कार्यालय के सामने घुमाया गया. घटना […]

मुख्य आरोपी रोशन बानरा गिरफ्तार, साथी फरार
चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में गुरुवार को युवती की पिटाई के बाद सिर मुंडवाकर जूते का माला व गले में तख्ती (इसमें युवती का नाम, मैं मोबाइल चोर हूं और गांव का नाम लिखा था) लटका कर गांव व आयुक्त कार्यालय के सामने घुमाया गया. घटना चाईबासा शहर से सटे मुफस्सिल थानांतर्गत सुफलसाई गांव की है. इस मामले में पुलिस ने सुफलसाई गांव के रोशन बानरा(इसका मोबाइल चोरी हुआ था) को गिरफ्तार किया है.
वहीं 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डीसी अरवा राजकमल ने एसडीओ को मामले की जांच का निर्देश दिया. एसडीओ ने दोपहर करीब 1.30 बजे सुफलसाई गांव जाकर मामले की जांच की. उन्होंने रोशन के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की. घटना के बाद से युवती का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस उसके गांव व अन्य जगहों पर तलाश कर चुकी है.
और तमाशबीन बनी रही पुलिस..
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती को पीटते हुए गांव में करीब एक किलोमीटर तक घुमाया गया. इसके बाद युवती को गांव से सटे एनएच-75 और आयुक्त कार्यालय के पास घुमाकर छोड़ दिया गया. पूरा घटनाक्रम दो घंटे तक चलता रहा.इस दौरान सरायकेला मोड़ पर तैनात पुलिस तमाशबीन बनी रही.
चाईबासा बस स्टैंड से युवती को उठाकर ले गये गांव
घटना से पहले रोशन व उसके साथी ने सुबह करीब सात बजे चाईबासा बस स्टैंड से युवती को उठा कर सुफलसाई गांव ले गये. गांव लाने पर युवती से मोबाइल फोन के बारे में पूछा गया. युवती से उसके साथियों का नाम पूछा गया. नहीं बताने पर उसकी बांधकर पिटाई की गयी. सिर मुड कर उसे प्रताड़ित किया गया.
महिला ने कॉल किया था रिसिव
तीन दिन पहले रोशन का मोबाइल फोन किसी ने चुरा लिया था. वह लगातार अपने गुम हुए मोबाइल पर फोन कर रहा था. इस बीच किसी युवती ने कॉल रिसिव कर लिया. फोन के बारे में पूछे जाने पर युवती ने कहा कि मोबाइल उसके दोस्त का है.
उसने बताया कि गुरुवार की सुबह वह बस से चक्रधरपुर से चाईबासा आ रही है. वहां पहुंचते ही मामला सुलझा लिया जायेगा. अगर मोबाइल फोन उसका है तो वह दे देगी. इसके बाद रोशन अपने साथियों के साथ चाईबासा बस स्टैंड पहुंचा और युवती को पकड़ लिया. फिर उसे सजा दी.
…कोट…
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. तब तक पीड़िता वहां से कहीं चली गयी थी. इस मामले में एक आरोपी सुफलसाई निवासी रोशन को गिरफ्तार किया गया है. मामले में संलिप्त अन्य की तलाश की जा रही है.
– प्रकाश सोय, डीएसपी, हेडक्वार्टर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel