मनोहरपुर : तीन अलग-अलग क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कोतरोगढ़ा में ट्रैक्टर के पलटने से चालक पश्चिम बंगाल वर्द्धमान निवासी संजय माझी (28) घायल हो गया. संजय गोइलकेरा से मनोहरपुर तक किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में ट्रैक्टर चलाता है. चढ़ाई पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. दूसरी घटना, चिरिया ओपी थाना क्षेत्र के टीमरा में घटी.
बुधवार की शाम मनोहरपुर प्रखंड के डुमेरता निवासी शिवशंकर टुडू (35) भैंस को बचाने की कोशिश में स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद टीमरा आइआरबी कैंप के जवान उन्हें मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राउरकेला रेफर कर दिया गया. जबकि तीसरी घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर चौक के पास घटी. जहां बारंगा निवासी मुन्ना महतो (35) बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. नंदपुर चौक के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर स्पीड ब्रेकर बोर्ड से जा टकरायी. जिससे गिर कर वह घायल हो गया. मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे राउरकेला रेफर कर दिया गया.