11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी सिंहभूम खुले में शौचमुक्त होना गौरवपूर्ण, बीमारियों में आयेगी कमी

जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी समेत विभिन्न पंचायतों से ग्रामीण पहुंचे परिवार के स्वास्थ्य की तुलना में मोबाइल को प्राथमिकता न दें खुले में शौच के कारण पानी होता है गंदा, बीमार होते हैं लोग चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत छोटे स्तर पर साफ-सफाई से की गयी थी. इसे विस्तृत रूप देते हुए पूरे भारत को […]

जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी समेत विभिन्न पंचायतों से ग्रामीण पहुंचे

परिवार के स्वास्थ्य की तुलना में मोबाइल को प्राथमिकता न दें
खुले में शौच के कारण पानी होता है गंदा, बीमार होते हैं लोग
चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत छोटे स्तर पर साफ-सफाई से की गयी थी. इसे विस्तृत रूप देते हुए पूरे भारत को खुले में शौच मुक्त करने का अभियान चलाया गया है.
पश्चिम सिंहभूम भी अब खुले में शौचमुक्त क्षेत्र में शामिल हो गया है. उक्त बातें सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहीं. वे बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से गांधी मैदान में आयोजित खुले में शौचमुक्त घोषणा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
भविष्य में गांवों को खुले में शौचमुक्त रखने का संकल्प : कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, पदाधिकारी, महिला समूह, जल साहिया को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. जिले की सभी पंचायतें खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं.
कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि भविष्य में गांव को खुले में शौचमुक्त बरकरार रखेंगे. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती, डीडीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य ने लोगों को शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी. मौके पर अशोक षाड़ंगी, नप उपाध्यक्ष डोमा मिंज, नरगिस खातून आदि उपस्थित थे.
छऊ व हो नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र: समारोह में विभिन्न दलों ने हो नृत्य किया. वहीं छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोगों ने खुले में शौचमुक्त का दुष्परिणाम नृत्य के माध्यम से बताया.
कार्यक्रम में सम्मानित अधिकारी : डीडीसी, एडीसी, डीआरडीए डायरेक्टर , बीडीओ (बंदगांव), बीडीओ (हाटगम्हरिया), बीडीओ (नोवामुंडी), इइ (सीकेपी व चाईबासा), बीडीओ (गुदड़ी), डीपीएम जेएसएलपीएस, वासिल टोप्पो , अाजीविका महिला ग्राम संगठन चैनपुर, विकास सायम सहायता समूह जगन्नाथपुर, मधुसरी हेम्ब्रम (मुखिया, मदकमबेड़ा खूंटपानी), प्रमिला सुरेन (जल साहिया कदमडीहा गोइलकेरा).
गांवों में शौचालय बनाने को लोगों को प्रेरित करें
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के अपील और शहरी विकास मंत्रालय अपनी योजनाओं से कई राज्यों के कुछ जिले खुले में शौच मुक्त करने में लगे हैं. हमारा जिला भी इसमें से एक है. जिस तरह प्रधानमंत्री ने इसे जन आंदोलन बनाने की कल्पना की है. ऐसे में समुदायों को गांवों में शौचालय बनाने के लिये लोगों को प्रेरित करना चाहिए. जो अपने परिवार के स्वास्थ्य की तुलना में मोबाइल फोन को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने कहा कि खुले में शौच से कई बीमारियां फैलती हैं. हमारा वातावरण में फैलता है. मल पानी में बहकर जल को प्रदूषित करता है. यह स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है. जलजनित बीमारियों का कारण खुले में शौच है.
बेहतर योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी जिम्मेवारी : डीसी
मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा पश्चिम सिंहभूम की एक छोटा सी उपलब्धि है. हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा. सरकार की बेहतर योजना को धरातल पर उतरना हमारा दायित्व व जिम्मेदारी है. जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकरी समेत ग्रामीणों के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है. इस कार्य में जुटे सभी एनजीओ, महिला समूह, जलसाहिया समेत अन्य बधाई के पात्र हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel