ग्रामीणों ने कहा-सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
Advertisement
कम मजदूरी दिये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने रोका रोड का काम
ग्रामीणों ने कहा-सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता मामला गोइलकेरा के केवेडकेरा गांव का चक्रधरपुर : गोइलकेरा के केवेडकेरा गांव में राज्य संपोषित व पीएमजीएसवाइ के तहत निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में अनियमितता बरतने एवं मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. पूर्व ग्रामीणों द्वारा संवेदक को हिदायत दिये जाने […]
मामला गोइलकेरा के केवेडकेरा गांव का
चक्रधरपुर : गोइलकेरा के केवेडकेरा गांव में राज्य संपोषित व पीएमजीएसवाइ के तहत निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में अनियमितता बरतने एवं मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. पूर्व ग्रामीणों द्वारा संवेदक को हिदायत दिये जाने के बावजूद कार्य में सुधार नहीं लाने और ग्रामसभा द्वारा लगाये गये जुर्माना का भुगतान नहीं करने पर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क का बंद करा दिया. फैसला लिया गया कि जब तक पूर्व का बकाया मजदूरी नहीं दी जाती है, तब तक काम बंद रहेगा. इधर, गांव के मजदूरों ने एक स्वर में संवेदक का विरोध करते हुए न्यूनतम मजदूरी देने की मांग की है. मौके पर राज बोयपाई, गोपाल बोयपाई, जवाई बोयपाई, गीता पूर्ति, सूरजबोयपाई, नागौरी पूर्ति, जानकी बोयपाई, लाल बोयपाई, शकुंतला देवी, ललिता देवी, पालो बोयपाई, गोलमाई बोयपाई, नौरु, अंगद गोप, सोनाराम आदि ग्रामीण मौजूद थे.
क्या है मामला : 22 अप्रैल को ग्रामसभा कर संवेदक पप्पू साव को हिदायत दी गयी थी कि जब तक मजदूरों का बकाया नहीं दिया जाता है, तब तक काम बंद रहेगा. बावजूद संवेदक ने ग्रामसभा के आदेश का उल्लंघन करते हुए काम शुरू कर दिया गया. इससे गांव का माहौल बिगाड़ गया. इस पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया. लेकिन संवेदक ने जब्त संपत्ति को ग्रामीणों से छुड़ा लिया. इसपर ग्रामीणों ने ग्रामसभा के नियमों का उल्लंघन के आरोप में संवेदक पर जुर्माना लगा दिया, जिसके भुगतान के लिए 9 मई तक का समय दिया गया था. ग्रामीणों के मुताबिक इसके बाद संवेदक एक लेबर इंस्पेक्टर को भी लेकर आ गया था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement