Advertisement
आठ दिनों बाद खोला गया कानीमहुली प्रावि का ताला
घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो की पहल और उपायुक्त अमित कुमार के आदेश पर आठ दिनों बाद सोमवार को कानीमहुली प्राथमिक विद्यालय का ताला खोला गया. घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के उक्त विद्यालय का ताला खुलवाने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रधान पहुंचे थे. कानीमहुली सबर बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय को […]
घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो की पहल और उपायुक्त अमित कुमार के आदेश पर आठ दिनों बाद सोमवार को कानीमहुली प्राथमिक विद्यालय का ताला खोला गया. घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के उक्त विद्यालय का ताला खुलवाने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रधान पहुंचे थे. कानीमहुली सबर बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय को तत्काल चलाने का निर्देश शिक्षकों को मिला है. आठ मई से स्कूल सुचारू रूप से संचालित होगा. बीइइओ ने कहा कि विद्यालय तत्काल यहां चलेगा.
शिक्षक को निर्देश दिया गया है. आसपास के सबर बच्चों को मध्याह्र भोजन दें. इस विद्यालय के सबर बच्चों का ऊपर पावड़ा आवासीय विद्यालय में नामांकन पर विचार चल रहा है. नामांकन के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर काम होगा.
मौके पर भाजपा नेता संजय तिवारी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम शिक्षा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल तीन अप्रैल को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू और उपायुक्त अमित कुमार से बड़ाजुड़ी में आयोजित सांसद आदर्श ग्राम शिविर में मिला था. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सारथी टुडू, मीडिया प्रभारी मुकेश भकत और शिक्षिका बेबी रानी पाल ने बच्चों में चॉकलेट बांटा.
अभी नहीं होगा विलय
स्कूल विलय के विरोध में ग्रामीणों ने जड़ा था ताला
डीसी के निर्देश पर बीइइओ ने स्कूल संचालन का दिया आदेश
कानीमहुली के सबर बच्चों का आवासीय स्कूल में होगा नामांकन
ग्रामीणों ने सांसद व विधायक से लगायी थी गुहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement