Advertisement
ट्रैक्टर से गिरे झामुमो कार्यकर्ता के सिर पर चक्का चढ़ा, गयी जान
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत खंडखोरी के पास ईंट लदा ट्रैक्टर से गिरे झामुमो कार्यकर्ता के सिर पर पिछला चक्का चढ़ने से मौत हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है. मृतक रामचंद्र गोप बड़ाजामपानी का रहने वाला था. वह खंडखोरी में झामुमो के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर लौट रहा […]
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत खंडखोरी के पास ईंट लदा ट्रैक्टर से गिरे झामुमो कार्यकर्ता के सिर पर पिछला चक्का चढ़ने से मौत हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है. मृतक रामचंद्र गोप बड़ाजामपानी का रहने वाला था. वह खंडखोरी में झामुमो के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर लौट रहा था. दूसरी ओर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन के साथ फरार हो गया.
नशे में था रामचंद्र
घटना की जानकारी मिलने पर कुमारडुंगी पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेजा. सूचना के मुताबिक झामुमो के सम्मेलन में भाग लेने रामचंद्र अपने साथी के साथ साइकिल से गया था. कार्यक्रम के बाद उसने हांड़िया का सेवन किया. वह काफी नशे में होने के कारण साइकिल से घर लौटने की स्थिति में नहीं था. वह ईंट लेकर जा रहे अपने गांव के ट्रैक्टर पर चढ़ गया. खंडखोरी गांव से निकलने के दौरान ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा. वह ट्रैक्टर के पिछले चक्के के नीचे आ गया. ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर पर चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement