चक्रधरपुर : निर्मला इंगलिश स्कूल, चक्रधरपुर के निदेशक अमिताभ चटर्जी हत्याकांड में दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी नाबालिग को पुलिस ने गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर पुरानी बस्ती में संजय नदी के किनारे मां पाउंड़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बंगलाटांड़ श्मशान घाट के पास झाड़ी में पत्थर से दबाकर छुपाये गये उस चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया जिसका इस्तेमाल हत्या में हुआ था. नाबालिग आरोपी ने हत्या की बात कबूल करते हुए पुलिस को कांड से जुड़ी सभी बातें भी बतायीं. उसने पुलिस को बताया कि अमिताभ के
Advertisement
हत्या में मदद करने की सुपारी लेने वाला नाबालिग गिरफ्तार
चक्रधरपुर : निर्मला इंगलिश स्कूल, चक्रधरपुर के निदेशक अमिताभ चटर्जी हत्याकांड में दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी नाबालिग को पुलिस ने गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर पुरानी बस्ती में संजय नदी के किनारे मां पाउंड़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार […]
भतीजे प्रणाम चटर्जी से उसकी दोस्ती थी और दोनों साथ में शराब व गांजे का सेवन करते थे. प्रणाम व उसके पिता प्रवीर चटर्जी ने अमिताभ की हत्या करने की साजिश रची. दोनों ने नाबालिग को हत्याकांड में शामिल होने के लिए 20 हजार रुपये का लोभ दिया. नाबालिग के मुताबिक वह काफी गरीब परिवार से है और 20 हजार के लालच में वह हत्याकांड में शामिल हो गया.
एक महीने तक रेकी की :
नाबालिग ने बताया कि अमिताभ की हत्या के लिए एक महीने से वे लोग रेकी कर रहे थे. कई बार हत्या करने के लिए घर में घुसे लेकिन अमिताभ जाग जाने के कारण बच गये. 26 अप्रैल की रात तीनों लोग चाहरदीवारी के सहारे घर में घुसे. अमिताभ चटर्जी रात करीब 2 बजे घर आये थे. तीनों लोग घात लगाये घर की छत पर छिपे थे. अमिताभ जब घर के अंदर सो गये तो प्रवीर, प्रणाम और नाबालिग घर में घुसे. एक चाकू नाबालिग के पास था, दूसरा प्रणाम के पास. प्रवीर अमिताभ के ऊपर बैठ गया. प्रणाम ने चाकू से अमिताभ की गर्दन में वार किया. इस दौरान उसकी मां स्निग्धा चटर्जी जाग गयीं. उसने कहा-मेरे बेटे को क्यों मार रहे हो? तब तक अमिताभ की मौत हो चुकी थी. हत्यारे अमिताभ की सोने का चेन, अंगूठी, मोबाइल आदि ले गये. हत्या के बाद पिता-पुत्र अपने घर चले गये और नाबालिग अपने घर चला गया.
प्रणाम अब भी फरार :
ज्ञात हो कि अमिताभ चटर्जी हत्याकांड का मुख्य आरोपी उनका भतीजा प्रणाम चटर्जी पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर है. पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है. हत्या में शामिल अमिताभ के बड़े भाई प्रवीर चटर्जी को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है.
20 हजार का लालच दिया गया था
श्मशान के पास झाड़ी में छुपाया चाकू बरामद
एक माह से चल रही थी हत्या की साजिश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement