10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 झोपड़ियों में छापेमारी बिजली तार-उपकरण जब्त

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र में आरपीएफ व बिजली विभाग ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. गुरुवार को रेलवे कॉलोनियों के बारहखोली व डाकबंगला में ढाई सौ झोपड़ियों में छापामारी की गयी. इसमें करीब दो सौ झोपड़ियों से बिजली के चार सौ मीटर तार, होल्डर, बल्ब समेत अन्य बिजली उपकरण जब्त किये गये. मालूम रहे कि […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र में आरपीएफ व बिजली विभाग ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. गुरुवार को रेलवे कॉलोनियों के बारहखोली व डाकबंगला में ढाई सौ झोपड़ियों में छापामारी की गयी. इसमें करीब दो सौ झोपड़ियों से बिजली के चार सौ मीटर तार, होल्डर, बल्ब समेत अन्य बिजली उपकरण जब्त किये गये.

मालूम रहे कि चक्रधरपुर के रेलवे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने वाले ग्रिड में अचानक लोड बढ़ गया. इससे ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर के जलने व तकनीकी गड़बड़ी होने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. इसके मद्देनजर रेलवे के सीनियर डीईई (जी) आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम रेलवे कॉलोनियों में अवैध रूप से बिजली जलाने वालों पर कार्रवाई की. इस अभियान में आरपीएफ एसआई एसके झा व हरितवाल, बिजली विभाग के सीएस षाड़ंगी समेत अन्य उपस्थित थे. जांच टीम ने कहा कि रेलवे क्षेत्र में अवैध बिजली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माना नहीं देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें