मुफस्सिल थानांतर्गत अरगुंडी गांव के बासासाई टोला की घटना
Advertisement
महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या
मुफस्सिल थानांतर्गत अरगुंडी गांव के बासासाई टोला की घटना हत्या कर पहाड़ नीचे कुंदरीसाई स्थित खेत में फेंका चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत अरगुंडी गांव के बासासाई टोला में 28 फरवरी की रात अपराधियों ने घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म किया. वहीं गला दबा कर हत्या के बाद शव दूसरे दिन एक मार्च को […]
हत्या कर पहाड़ नीचे कुंदरीसाई स्थित खेत में फेंका
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत अरगुंडी गांव के बासासाई टोला में 28 फरवरी की रात अपराधियों ने घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म किया. वहीं गला दबा कर हत्या के बाद शव दूसरे दिन एक मार्च को दो किलोमीटर दूर कुंदरीसाई स्थित कांडेबांदा के पास परती जमीन पर फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह बैल-बकरी चराने गये बच्चों ने पहाड़ के नीचे खेत में महिला का शव देखा. उन्होंने गांव आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने महिला की पहचान बासासाई टोली निवासी दिउरी गागराई की पत्नी रजनी गागराई (38) की रूप में की. महिला के गर्दन और गुप्तांग में जख्म के निशान मिले हैं. मृतका के तीन बच्चे हैं.
रिश्तेदार के यहां मागे पर्व मनाने गया था पति : मृतका के पति दिउरी गागराई ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां मागे पर्व मनाने गया था. उसकी पत्नी और बच्चे घर में थे. 28 फरवरी की रात पत्नी को घर में अकेला पाकर अपराधियों ने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल की ओर ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इसे पुरानी रंजिश का मामला मान रही है.
कोडरमा » दो पक्ष भिड़े, पुलिस से मारपीट
होली के त्योहार के दिन शुक्रवार को तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. करमा केंद्रीय अस्पताल के पास रांची-पटना रोड एनएच पर हुए विवाद के कारण कुछ देर के लिए जाम की भी स्थिति रही. घटना की सूचना पर बीच बचाव करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में थाना के एएसआइ जय प्रकाश मिश्र के अलावा पैंथर के कुछ जवान घायल हो गये.
गुमला » गोली मार कर युवक की हत्या
भरनो थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी दुलाराम खड़िया के पुत्र संतोष खड़िया (20) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. संतोष के सीने में एक गोली मारी गयी है. शव जोरया गांव से होकर बहने वाली नदी के पुल के नीचे से बरामद किया है. शव के समीप से पुलिस ने सफेद रंग की एक स्कूटी भी बरामद किया है. स्कूटी संतोष खड़िया की है. जानकारी के अनुसार, गत शुक्रवार को संतोष स्कूटी लेकर सिसकारी गांव होली खेलने गया था.
ठेठइटांगर » प्रेमिका ने किया इनकार तो प्रेमी ने किया आत्मदाह
ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के घोड़ीटोली में युवक ने आत्मदाह कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जानकारी के मुताबिक, घोड़ीटोली निवासी राजू बड़ाइक (20) व सलडेगा बिरनीबेड़ा निवासी एक युवती एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पिछले रविवार को युवती अपने घर सलडेगा बिरनीबेड़ा चली गयी.
मंगलवार को राजू बड़ाइक उसके घर लाने के लिए गया, किंतु युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. शनिवार को वह घर लौट रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मां व चाची से मुलाकात हुई. इस क्रम में वह अपनी मां से कहा कि आपकी बहू ने आने से इनकार कर दिया है. इसके बाद वह घर गया और अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली. झुलसी हालत में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement