चाईबासा : किरीबुरू में घरेलू कलह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे अस्पताल पहुंचा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
पत्नी को मारने के बाद ले गया अस्पताल, गिरफ्तार
चाईबासा : किरीबुरू में घरेलू कलह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे अस्पताल पहुंचा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. चार बच्चों की मां मुन्नू बिरुवा (36) की हत्या करने के […]
चार बच्चों की मां मुन्नू बिरुवा (36) की हत्या करने के बाद पति कुमार बिरुवा ने सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे किसी व्यक्ति से अपने ससुर कानूराम दास को फोन करवाया और कहलवाया कि उनकी बेटी की मौत किरीबुरू अस्पताल में हो गयी है. जानकारी मिलते ही बड़बिल पाल हर्टिंग से कानुराम अपने बेटे चेमटो दास के साथ दामाद के घर पहुंचे तो घर में बेटी-दामाद नहीं मिले. पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि उनकी बेटी को किरीबुरू अस्पताल ले जाया गया है. पिता-पुत्र किरीबुरू अस्पताल जाने लगे, तब तक दामाद ने खबर भिजवाई
कि पत्नी को लाने के लिए गाड़ी जा रही है इसलिए दोनों घर पर ही रुकें. बहुत देर तक जब बेटी को नहीं लाया गया तो कानूराम ने बेटे चेमटो को अस्पताल भेजा. चेमटो अस्पताल पहुंचा तो बहन को मृत पाया. उसकी गर्दन में जख्म के निशान थे.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल से महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया और आरोपी पति कुमार बिरुवा को गिरफ्तार कर लिया. इधर, कानूराम ने बताया कि उनका दामाद शराब पीकर दिनभर नशे में रहता है और कोई काम-काज नहीं करता है.
किरीबुरू
घरेलू विवाद की भेंट चढ़ी चार बच्चों की मां मुन्नू बिरुवा
किसी अन्य व्यक्ति से फोन करवा ससुर को भिजवाई सूचना
साला व ससुर पहुंचे, भाई अस्पताल गया तो मृत मिली बहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement