तांतनगर मेें आबकारी दल को घेरा
Advertisement
हमला कर जब्त शराब व कारोबारी को छुड़ाया
तांतनगर मेें आबकारी दल को घेरा चाईबासा : तांतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत राजपोखरिया गांव में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारी जुजे दास को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से पांच पेटी शराब जब्त कर ली. कार्रवाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उत्पाद विभाग की टीम […]
चाईबासा : तांतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत राजपोखरिया गांव में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारी जुजे दास को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से पांच पेटी शराब जब्त कर ली. कार्रवाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर आरोपी जुजे दास को छुड़ा लिया तथा जब्त शराब की पेटियां भी छीन ली.
ग्रामीणों के हमले में उत्पाद निरीक्षक कुलदीप सिंह, सहायक उत्पाद निरीक्षक प्रदीप मुंडा समेत कई जवान घायल हो गये. ग्रामीणों को उग्र देख आबकारी विभाग की टीम को वहां से भागना पड़ा. इस दौरान पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहे छापेमारी टीम के एक सदस्य पर भी ग्रामीणों ने हमला कर उनका मोबाइल छीन लिया और पटककर तोड़ दिया.घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि मंझारी के रास्ते ओड़िशा से शराब की खेप मंगायी जा रही है
जिसे मंझारी व तांतनगर के किसी हिस्से में रखा जा रहा है. सूचना के मुताबिक 5 से 7 पेटी में शराब विभिन्न अंचलों में सप्लाई की जा रही थी. शुक्रवार को भी ओड़िशा से शराब मंगाने की सूचना विभाग को मिली थी. खेप को पकड़ने के लिए विभाग के दो अधिकारी करीब 15 जवानों के साथ सुबह चार बजे मंझारी पहुंचे. लेकिन निर्धारित समय पर खेप नहीं पहुंची. इस बीच टीम को पता चला कि राजोपखरिया गांव के जुजे दास के घर पर शराब रखी है. तो टीम वहीं पहुंच गयी. आबकारी टीम ने जुजे के घर पर दबिश देकर पांच पेटी ओसी ब्लू जब्त कर ली और जुजे को गिरफ्तार कर लिया.
इधर, आबकारी विभाग की छापेमारी की सूचना पर जुजे दास के समर्थक व ग्रामीण पहुंच गये. उन्होंने जुजे दास व जब्त शराब ले जा रही टीम को घेर लिया. जुजे दास को छुड़ाने व शराब छीनने की कोशिश के दौरान आबकारी टीम व ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गयी.
जुजे दास समेत तीन दर्जन अज्ञात पर केस
छापेमारी करने पहुंची आबकारी टीम में करीब 15 लोग शामिल थे. इसे लेकर आबकारी विभाग ने तांतनगर ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें जुजे दास को नामजद अभियुक्त बनाते हुए तीन दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आबकारी टीम पर हमले में उत्पाद निरीक्षक समेत कई लोग घायल हुए.
ओड़िशा से मंगायी जा रही थी विदेशी शराब की खेप
जुजे दास के घर से पांच पेटी शराब की गयी थी जब्त
जुजे समर्थक व ग्रामीणों ने आबकारी टीम को घेरा
आबकारी की टीम गांव से भागी
हमलावरों ने घटना रिकॉर्ड कर रहे जवान का मोबाइल छीन तोड़ा
उत्पाद विभाग की टीम ने राजपोखरिया के जुजे दास के घर पर दबिश देकर पांच पेटी शराब जब्त करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके समर्थकों व ग्रामीणों ने आबकारी टीम पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी व जब्त शराब छुड़ा लिया. घटना की शिकायत तांतनगर ओपी में दर्ज करायी गयी है.
– सुधीर कुमार, उत्पाद अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement