आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण शिविर में बोले यूनिसेफ के समन्वयक
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड को कुपोषण मुक्त कराना हमारी जिम्मेवारी है, जिसके लिए समन्वित प्रयास जरूरी है. कुपोषण के मामले में पश्चिम सिंहभूम का राज्य में चौथा स्थान है. उक्त बातें यूनिसेफ के समन्वयक रामनाथ राय ने कही. वे शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर कुपोषण दूर करने के प्रयोग को खूंटपानी प्रखंड में सफलता मिली है. इसी के आधार पर तांतनगर, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर व मनोहरपुर, इन चार प्रखंडों में मार्च से अभियान शुरू किया जायेगा. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को तैयार करना है. बच्चों व किशोरियों की वृद्धि के लिए नियमित आयरन गोली, सिरप देना है तथा अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित करना है.
5 वर्ष तक के 13 फीसदी बच्चे कुपोषित
0 से 5 वर्ष तक के बच्चे अति कुपोषित हैं. उनके पोषण के लिए केंद्र से लेकर गांव के स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित प्रयास चलेगा. इसके लिए सेविकाएं मानसिक व शारीरिक रूप से तैयारी कर लें.
