जांच समिति ने कहा, हमने पेश कर दी रिपोर्ट, कुलपति ने छात्रा से कहा,अब तक नहीं मिली रिपोर्ट
Advertisement
एनएसएस विवाद की जांच रिपोर्ट गायब राज्यपाल, मुख्यमंत्री से होगी शिकायत
जांच समिति ने कहा, हमने पेश कर दी रिपोर्ट, कुलपति ने छात्रा से कहा,अब तक नहीं मिली रिपोर्ट चाईबासा : कोल्हान विवि में एनएसएस विवाद की जांच रिपोर्ट गायब हो गयी है. ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू लामा की शिकायत पर विवि की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने करीब एक […]
चाईबासा : कोल्हान विवि में एनएसएस विवाद की जांच रिपोर्ट गायब हो गयी है. ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू लामा की शिकायत पर विवि की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने करीब एक हफ्ते पहले दावा किया कि संबंधित मामले की जांच पूरी कर ली गयी है. संबंधित रिपोर्ट विवि के उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी है. वहीं संबंधित जांच रिपोर्ट अब तक कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती के समक्ष पेश नहीं की गयी है. खुशबू लामा की ओर से मानसिक प्रताड़ना के आरोपों में फंसे विवि के एनएसएस को-अाॅर्डिनेटर डॉ. अरविंद पंडित ने दावा किया कि इस मामले में विवि कमेटी ने जांच पूरी कर ली.
विवि के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिल गयी है. उन्होंने विवि के प्रवक्ता डाॅ. एके झा के बयान का हवाला दिया. वहीं शिकायतकर्ता एवं पीड़ित छात्रा खुशबू लामा ने सवाल उठाया है कि इस मामले में दोषियों को बचाने के लिए संबंधित रिपोर्ट गायब कर दी गयी है. दावा किया कि अब वह इस मामले में राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक को शिकायत करेंगी. खुशबू लामा ने कहा कि इस मामले में विवि का निर्णय जानने के लिए उसने जांच कमेटी के अध्यक्ष सह प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह से लेकर विवि की कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती तक से वार्ता की.
जांच कमेटी की ओर से कहा गया कि रिपोर्ट भेज दी गयी है. वहीं कुलपति ने बताया कि अब तक उन्हें संबंधित रिपोर्ट नहीं मिली है. लिहाजा खुशबू ने दावा किया कि इस मामले में आरोपों के घेरे में फंसे कोल्हान विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरविंद पंडित को बचाने की कोशिश की जा रही है. खुशबू ने आरोप डॉ. अरविंद पंडित के पद पर रहते हुए पूरे मामले की जांच करने पर भी सवाल उठाये हैं. कहा है कि डॉ. अरविंद पंडित को संबंधित कागजातों में छेड़छाड़ करने का पूरा मौका दिया गया.
एनएसएस विवाद में अब तक जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही इस पर निर्णय होगा.
– प्रो. डॉ. शुक्ला माहांती, कुलपति, कोल्हान विवि
एनएसएस विवाद के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उपलब्ध तथ्यों के आधार पर जांच कमेटी ने अपनी अनुशंसा की है.
– डॉ. रणजीत कुमार सिंह, प्रतिकुलपति, कोल्हान विवि
इस संबंध में मैने जांच कमेटी के अध्यक्ष से जानकारी प्राप्त की है. उन्होंने मुझे बताया कि जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है. जांच रिपोर्ट कहां पड़ी है. इसकी पड़ताल करेंगे.
– डॉ. एके झा, कुलानुशासक, कोल्हान विवि
विवि की तीन सदस्यीय कमेटी ने एक माह लंबी जांच की
एनएसएस विवाद के मामले में जांच के लिए कोल्हान विवि की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. इस मामले में प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह को चेयरमैन बनाया गया. जांच कमेटी ने करीब एक माह लंबी जांच की. सभी पक्षों का बयान दर्ज किया. इसमें एनएसएस के फंड तथा इकाई गठित करने के तरीके के बारे में भी जांच की गयी. जांच पूरी होने के बाद अब रिपोर्ट का पता नहीं चल रहा है. पीड़ित विवि के निर्णय का इंतजार कर रही है. आरोपों के घेरे में फंसे शिक्षक दावा कर रहे हैं कि उन्हें क्लीन चिट मिल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement