Advertisement
आवास के लिए स्वयंसेवक ने प्रति लाभुक मांगे Rs 10 हजार
मनोहरपुर : नंदपुर पंचायत के ग्रामीणों ने स्वयंसेवक पर पीएम आवास के एवज में लाभुकों से 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में मंगलवार को ग्रामीण ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोपी स्वयंसेवक कमलेश गोप को हटाने की […]
मनोहरपुर : नंदपुर पंचायत के ग्रामीणों ने स्वयंसेवक पर पीएम आवास के एवज में लाभुकों से 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.
इसके विरोध में मंगलवार को ग्रामीण ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोपी स्वयंसेवक कमलेश गोप को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि स्वयंसेवक कमलेश गोप पीएम आवास योजना के नाम पर लाभुकों से 10-10 हजार रुपये की मांग करते हैं. साथ ही पैसा नहीं देने पर सूची से नाम हटाने की धमकी दी जाती है. इसके अलावा योजनाओं में मनमानी करने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.
इस पर बीडीओ ने ग्रामीणों को मामले की जांच कर आरोपी स्वयंसेवक को अविलंब हटाने का आश्वासन दिया. मौके पर ग्रामीणों में मुंडा महेश्वर मेलगांड़ी, गणेश दास, सिकंदर सुरीन, दीपक लोहार, लखन बंड़रा, प्रताप लोहार, रमेश तांती, मंगल केराई, गणेश सुरीन, शिवलाल सुरीन, किशोर सुरीन, करमा बंडरा समेत 50 से ज्यादा महिला-पुरुष मौजूद थे.
वार्ड सदस्य ने की थी ग्रामीणों संग बैठक
मामले पर नंदपुर की वार्ड सदस्य लक्ष्मी कुमारी ने बीडीओ को बताया कि कमलेश ने लाभुकों से पैसे मांगने की बात कही है. इस पर वार्ड सदस्य ने ग्रामीणों संग बैठक कर इसका विरोध करने की बात कही. इसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने बीडीअो से मामले की शिकायत की.
ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप गंभीर है. स्वयंसेवक कमलेश गोप को तत्काल हटाते हुए मामले की जांच की जायेगी. सरकारी योजना के नाम पर लाभुक किसी को पैसा नहीं दें.
जितेंद्र पांडे, बीडीअो, मनोहरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement