केवी में प्राइवेट शिक्षक बहाली के लिए फॉर्म भरने वाली थी
Advertisement
मेघाहातुबुरू की छात्रा पूजा ने लगायी फांसी
केवी में प्राइवेट शिक्षक बहाली के लिए फॉर्म भरने वाली थी परिजन स्तब्ध, आखिर क्यों बेटी ने आत्महत्या कर ली किरीबुरू : केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के पूर्व कर्मचारी राजेंद्र करुवा की 27 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगी ली. काली मंदिर मेघाहातुबुरू स्थित सेल के आवंटित आवास में पंखे […]
परिजन स्तब्ध, आखिर क्यों बेटी ने आत्महत्या कर ली
किरीबुरू : केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के पूर्व कर्मचारी राजेंद्र करुवा की 27 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगी ली. काली मंदिर मेघाहातुबुरू स्थित सेल के आवंटित आवास में पंखे के सहारे झूलते मिली. पूजा द्वारा आत्महत्या करने से परिजन स्तब्ध हैं. उन्हें पता नहीं चल पा रहा कि पूजा ने क्यों आत्महत्या की. पूजा कुमारी पढ़ी-लिखी व होनहार छात्रा थी. पूजा ने जमशेदपुर महिला कॉलेज से पीजी व बीएड की पढ़ाई की थी. वह नौकरी की तलाश में थी. पूजा ने केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में इसी माह होने वाली प्राइवेट शिक्षकों की बहाली के लिये फॉर्म भरा था. उसे जमा करने से पहले उसने अपने जीवन को समाप्त कर लिया.
गाना सुनने की बात कह कमरे में गयी थी
पूजा के छोटे भाई मित करुवा ने बताया कि वह घटना के समय माइंस में काम पर गया था. घर पर उसकी मां और बड़ी बहन के साथ पूजा थी. पूजा गाना सुनने की बात कह अपने कमरे में गयी. दरवाजा बंद कर गाना सुनने लगी. मां के काफी देर तक आवाज देने के बाद पूजा ने दरवाजा नहीं खोला, न हीं कोई आवाज दी. मां ने हमें फोन कर बुलाया. घर आने दरवाजा खोला तो देखा की पूजा पंखे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी. मित ने कहा कि घर में कोई विवाद या किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी. आज सुबह ही दीदी बोली केवी, मेघाहातुबुरू में शिक्षक नियुक्ति वाला फॉर्म भरा या नहीं. मैंने कहा कि फॉर्म भर लिया हूं. आज जमा कर दूंगा. पूजा का शव पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement