हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया बैल बाजार के सामने जगन्नाथपुर प्रखंड के कासीरा टोला मड़गुटू निवासी कामो सुंडी (29) व राजा केराई (28) मोटरसायकिल दुर्घटना में जख्मी हो गये. दोनों सप्ताहिक हाट से इलिगड़ा वापस लौटने के लिए छोटा हाथी वाहन (संख्या जेएच06 एफ 1349) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दोनों इलिगड़ा में राजमिस्त्री का काम करते है. राजा केराई का दाहिना पैर टूट गया,
जबकि कामो सुंडी घायल हो गया. दोनों ही घटनाओं की खबर स्थानीय थाना को दी गयी. खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. छोटा हाथी के चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन भाग नहीं पाने के कारण वाहन को पेट्रोल पंप में छोड़कर भाग गया.