30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू डायन बता पिटती है, पोते से नहीं मिलने देती

मंझारी की घटना: डीएसपी से मिलकर वृद्धा ने लगायी गुहार, कहा बहू के दुष्प्रचार के कारण ग्रामीण भी हत्या का प्रयास कर चुके हैं डीएसपी ने मदद का दिया आश्वासन, बहू को बुलाकर समझायेंगे बहू नहीं समझी, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत के बिंगबुरू रुतासाई गांव की सीता कुई […]

मंझारी की घटना: डीएसपी से मिलकर वृद्धा ने लगायी गुहार, कहा

बहू के दुष्प्रचार के कारण ग्रामीण भी हत्या का प्रयास कर चुके हैं
डीएसपी ने मदद का दिया आश्वासन, बहू को बुलाकर समझायेंगे
बहू नहीं समझी, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी
चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत के बिंगबुरू रुतासाई गांव की सीता कुई (63) ने बुधवार को डीएसपी (हेडक्वार्टर) प्रकाश सोय से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. वृद्धा ने बताया कि उसकी बहू उसे डायन कहकर प्रताड़ित करती है. उसे पौत्र (पोता) से नहीं मिलने देती. बहू के दुष्प्रचार के कारण ग्रामीणों ने कई बार मारने की कोशिश की. अब उसे घर जाने में डर लगता है. डीएसपी ने वृद्ध को सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी बहू को बुलाकर पहले समझाने की कोशिश करेंगे. इसके बाद कानूनी कार्रवाई होगी. सीता के साथ समाजसेवी बसंती गोप भी थीं.
पोते से मिलने पर बहू करती है मारपीट
वृद्धा ने डीएसपी को बताया कि बहू अक्सर मेरे साथ मारपीट करती है.वृद्धा को अपने पोते के साथ खेलने नहीं देती. कहती है वह बीमार पड़ जायेगा. पोते से मिलने पर बहू ने कई बार मारपीट की.
डायन का अंधविश्वास अब भी गांव में बरकरार
सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद कई गांव में अब भी डायन के नाम पर अंधविश्वास जारी है. पुलिस-प्रशासन समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता है. अभियान चलाने वाले तुराम बानरा का कहना है कि इस मामले में ग्रामीणों को एकजुट होकर वृद्धा के समर्थन में खड़ा होना होगा.
घर के बाहर खड़ी दो वृद्ध महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें