हताशा : मुफस्सिल थाना के न्यू कॉलोनी टुंगरी की घटना
Advertisement
बुढ़ापे व पुत्र की दिव्यांगता से परेशान मां ने जहर खाकर दी जान, बेटा गंभीर
हताशा : मुफस्सिल थाना के न्यू कॉलोनी टुंगरी की घटना चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी में बेटे की अपंगता और अपने बुढ़ापे से परेशान वृद्धा बसंती देवी (65) ने दिव्यांग पुत्र अनिल कुमार साव (37) के साथ रविवार रात कीटनाशक खा लिया. इसके बाद मां की मौत हो गयी, जबकि पुत्र की हालत […]
चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी में बेटे की अपंगता और अपने बुढ़ापे से परेशान वृद्धा बसंती देवी (65) ने दिव्यांग पुत्र अनिल कुमार साव (37) के साथ रविवार रात कीटनाशक खा लिया. इसके बाद मां की मौत हो गयी, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
बसंती के छोटे पुत्र विनोद कुमार साव ने बताया कि रविवार की रात घर के सभी लोग भोजन कर सोने चले गये थे. रात करीब 10 बजे वह शौच के लिये अपने कमरे से निकला तो मां को जमीन पर पड़ा देखा. पास में उसने उल्टी की थी.
उसे तुरंत नजदीकी नर्सिंग होम गायत्री सेवा सदन ले जाया गया. कुछ देर बाद बड़े भाई अनिल कुमार साव की भी तबीयत बिगड़ने लगी और वह भी उल्टी करने लगा. उसे भी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. नर्सिंग होम से दोनों को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के क्रम में होश आने पर मां ने बताया कि उसने और बड़े भाई ने कीटनाशक का सेवन किया है.
उसके बाद सुबह उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टर दिव्यांग अनिल को बचाने में सफल रहे लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. प्राथमिक जांच के मुताबिक बुढ़ापे से तंग आकर मां ने और अपंगता से तंग आकर बेटे ने कीटनाशक पी लिया था. अनिल बचपन से विकलांग है. वह सही से बोल भी नहीं पाता है.
चाईबासा
चाईबासा सदर अस्पताल में बेटे का चल रहा इलाज
बचपन से दिव्यांग है अनिल साव, बोल भी नहीं पाता
रात 10 बजे नींद खुली तो मां जमीन पर पड़ी थी : छोटा पुत्र विनोद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement