14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के लिए चार युवकों को बांध कर ले जा रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने छुड़ाया

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एदलबेड़ा गांव में शनिवार को एक बड़ी वारदात टल गयी जब पुलिस ने उन चार लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया जिन्हें वन सुरक्षा समिति के एक सदस्य की हत्या का बदला लेने के लिए लोग जान से मारने के मकसद से बांधकर जंगल की […]

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एदलबेड़ा गांव में शनिवार को एक बड़ी वारदात टल गयी जब पुलिस ने उन चार लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया जिन्हें वन सुरक्षा समिति के एक सदस्य की हत्या का बदला लेने के लिए लोग जान से मारने के मकसद से बांधकर जंगल की ओर ले जा रहे थे. बीते रविवार को हुई गांव के वन रक्षा समिति सदस्य सानगी ईचागुटू की हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने गांव के ही बेहरा बोदरा, हिंदू जामुदा, नुतू बोदरा व सुभाष बोदरा को पकड़ लिया.

ग्रामीण जनअदालत (नक्सली नहीं) में उनकी हत्या करने जा रहे थे. तब तक इसकी जानकारी कोल्हान के डीआइजी साकेत कुमार सिंह को मिल गयी. उनके त्वरित आदेश के बाद पुलिस पहुंची आैर हथियारों से लैस सैकड़ों ग्रामीणों के चंगुल से आरोपियों को छुड़ा लिया. बाद में ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपियों से एक घंटे तक कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस ने ग्रामीणों से उनका बयान भी लिया, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.
उक्त चारों को ग्रामीणों ने सुबह के समय गांव के हंड़िया गोदाम से पकड़ा था, जबकि उनका एक साथी सोनाराम बोदरा फरार हो गया था. इन्हीं पांच लोगों के साथ रविवार को सुबह से शाम तक सानगी को देखा गया था और उसके बाद से वह लापता हो गया था. पकड़े गये चारों लोगों की ग्रामीणों ने पहले जमकर पिटाई की और गुनाह कबूल करवाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. उसके बाद उन्हें पीटते हुए उस स्थान पर ले गये जहां गुरुवार को सानगी ईचागुटू की लाश मिली थी. इदलबेड़ा गांव के गुटूहातु टोला से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित उस स्थान पर भी आरोपियों को जमकर पीटा गया. वहां से उन्हें हत्या के लिए पहाड़ी जंगल ले जाया जा रहा था, तब तक पुलिस पहुंच गयी.
रविवार से गायब सानगी ईचागुटू का शव गुरुवार को गुटूहातु टोला से एक किलोमीटर दूर मिला था
ग्रामीणों को पांच युवकों पर था संदेह, हंड़िया गोदाम के पास चार को पकड़ा गया, एक भाग निकला
चाईबासा : चारों पर वन सुरक्षा समिति सदस्य की हत्या का आरोप, गिरफ्तार
खुद को निर्दोष बता साथियों पर मढ़ते रहे आरोप
रविवार से लापता सानगी की लाश गांव के गुटूहातु टोला से एक किलोमीटर दूर एक स्थान से मिली थी. उसकी हत्या को लेकर ग्रामीणों में उबाल था. उसके साथ आखिरी बार दिखे पांचो लोगों को ग्रामीण तलाश रहे थे. शनिवार को उसमें से उक्त चार उस वक्त पकड़ लिये गये जब वे हंड़िया पीने गांव के हंड़िया गोदाम पहुंचे. पुलिस हिरासत में लेने के बाद ग्रामीणों के समक्ष पुलिस जब आरोपियों से पूछताछ कर रही थी, तो सभी ने खुद को निर्दोष बताया. लेकिन चारों के बयान एक दूसरे से अलग थे. हर कोई कह रहा था कि रविवार को वह बाकी साथियों के साथ सानगी को सकुशल छोड़कर चला गया था.
लकड़ी के चक्कर में सानगी की हत्या का संदेह : अब तक जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक सानगी की हत्या जंगल से लकड़ी काटे जाने को लेकर होने का संदेह है. आरोपियों से हुई पूछताछ में भी इस तरह की बात सामने आयी. कहा जा रहा है कि वन रक्षा समिति का सदस्य होने के कारण सानगी लकड़ी तस्करों का घोर विरोधी था और उनकी आंखों में चढ़ा हुआ था, इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel