23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज निर्माण स्थल बना खतरा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज स्थल के रेलवे फाटक के उत्तर भाग में गड्ढों के कारण कई स्थानों पर खतरा मंडरा रहा है. जिसमें कभी भी कोई वाहन पलट सकता है. सोमवार को दिन के करीब 12 बजे मकर संक्रांति मनाने शहर आया एक साइकिल चालक ओवर ब्रिज के गड्ढे में साइकिल समेत […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज स्थल के रेलवे फाटक के उत्तर भाग में गड्ढों के कारण कई स्थानों पर खतरा मंडरा रहा है. जिसमें कभी भी कोई वाहन पलट सकता है. सोमवार को दिन के करीब 12 बजे मकर संक्रांति मनाने शहर आया एक साइकिल चालक ओवर ब्रिज के गड्ढे में साइकिल समेत गिर गया. साइकिल समेत ही बीच में वह बुरी तरह फंस गया. भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगेरिया व मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के सचिव तजम्मुल हुसैन समेत कई अन्य लोग फंसे हुए साइकिल चालक को बाहर निकाले. इसी स्थान पर चार दिन पहले रात के वक्त एक वाहन का चक्का फंस गया था. एक दिन एक व्यक्ति बाइक समेत उक्त गड्ढे में फंस गया था. उसे भी चोट आयी थी.

क्यों बना हुआ है खतरा : असलम चौक से पवन चौक के बीच पुल निर्माण का काम चल रहा है. सड़क के दोनों छोर से दो पतली सड़क निकाली गयी है और बीच सड़क में करीब 7-8 फिट गड्ढे खोद कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. दोनों तरफ की पतली सड़क से ही बड़े बड़े वाहनों का आवागमन हो रहा है. पतली सड़क से ही सट कर 7-8 फिट के गड्ढे हैं. बीच में करकट की कमजोर घेराबंदी है. गड्ढे और पतली सड़क खतरा को आमंत्रित कर रहा है. यदि मिट्टी धंस गयी या फिर किसी वाहन का चक्की गड्ढ़े की तरफ घूम गया या गलती से फंस गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. तीन चार वाहन अब तक गिर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें